Advertisement

ट्रेंडिंग

बिहार: कंधे तक भरे बाढ़ के पानी में उतर स्कूल में फहराया तिरंगा, लोग कर रहे सलाम

गोविंद कुमार/स्वतंत्र कुमार सिंह
  • भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर ,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • 1/6

बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जिसकी वजह से राज्य के कई जिलों में बाढ़ का पानी भरा है. भागलपुर एक ऐसा ही इलाका है, जहां पर पानी भरा हुआ है. बावजूद इसके यहां पर लोगों में स्वतंत्रता दिवस मनाने के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. रसीदपुर दियारा के एक विद्यालय में बाढ़ का पानी कंधे तक भरा हुआ है. गांव के युवा और बुजुर्गों ने तय किया कि 15 अगस्त को झंडाहोरण किया जाए. 

(इनपुट- राजीव सिद्धार्थ)

  • 2/6

विद्यालय में के शिक्षक बाढ़ की वजह से नहीं पहुंचे थे. कुछ युवक कंधे तक भरे पानी में उतरे फिर उन्होंने यहां झंडा फहराया गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

  • 3/6

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भागलपुर के रसीदपुर दियारा मध्य विद्यालय में कंधे भरे पानी में उतर कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और पानी में खड़े होकर उसे सलामी दी और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.  

Advertisement
  • 4/6

एक ऐसी ही तस्वीर खगड़िया जिले से आई जहां पर गोगरी अनुमंडल स्थित रामपुर मध्य विद्यालय में बाढ़ के पानी में स्कूल के प्रिंसिपल परमानंद प्रसाद ने अपने स्कूल के शिक्षकों के साथ कंधे तक पानी में खड़े होकर झंडारोहण किया. 

  • 5/6

मुंगेर के हेमजापुर पंचायत पूरी तरह बाढ़ प्रभावित है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लेकिन यहां के लोगों में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह कम नहीं आई. बाढ़ से घिरे रहने के बावजूद लोगों में उत्साह नहीं थमा. जान जोखिम में डालकर 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सुंदरपुर के नवयुवकों ने बाढ़ के पानी के बीच झंडाहोरण किया.

  • 6/6

बता दें, बाढ़ की वजह से बिहार के कई राज्यों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भोजपुर  में गंगा विकराल रूप धारण कर चुकी है. गंगा के बढ़ते जलस्तर ने आरा शहर के रिहायशी इलाकों के अलावा कई प्रखंड सैकड़ों गांवों को अपने आगोश में ले लिया है. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement