Advertisement

ट्रेंडिंग

रोल्स रॉयस ने बनाई इस अरबपति के लिए कस्टमाइज्ड कार, जानें क्या है कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST
  • 1/5

एक रोल्स-रॉयस का मालिक होना कई लोगों के लिए एक बहुत बड़ा सपना है. तो वहीं, कई लोगों के पास यह आलीशान कार है. साथ ही कई लोग इस लक्जरी कार में अपने टेस्ट के हिसाब से खास बदलाव भी कराते हैं जो इस लक्जरी कार को बाकियों से हटकर बनाती है. 

  • 2/5

कार बज के अनुसार लेटेस्ट बेस्पोक रोल्स रॉयस का क्रिएशन कोआ फैंटम एक्सटेंडेड (Koa Phantom Extended) है, जिसे जैक बॉयड स्मिथ जूनियर के लिए बनाया गया है. जैक बॉयड स्मिथ जूनियर एक अरबपति हैं, जिन्हें कारों का काफी शौक है. वह रोल्स रॉयस के सबसे मूल्यवान ग्राहकों में से एक हैं.

  • 3/5

जैक बोयड स्मिथ के लिए कस्टमाइज की गई कार में कोआ लकड़ी का प्रयोग किया गया है. कोआ लकड़ी से नया डिजाइन दिया गया है. स्मिथ और उनकी पत्नी का कहना है कि यह खास लकड़ी हमारे परिवार का हिस्सा रही है. कार के कस्टमाइजेशन में इसका इस्तेमाल काफी खूबसूरत है. इस कार की कीमत 3 करोड़ 89 लाख है.

Advertisement
  • 4/5

स्मिथ अपनी इस खास कार के लिए काफी उत्साहित थे. इसलिए उन्होंने बेस्पोक रोल्स-रॉयस फैंटम को आगे बढ़ाया और एक प्रक्रिया शुरू की जिसे पूरा करने में तीन साल लगे. इस कार में डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील, पिकनिक टेबल पर कोआ लकड़ी का प्रयोग किया गया है. जिसको जरूरत के हिसाब से खोल और बंद कर सकते हैं. कार के बाहरी रंग स्मिथ की 1934 के पैकर्ड ट्वेन कूप के रंग से मेल खाता था जिसके परिपूर्ण मैच सुनिश्चित करने के बाद कार रंग बदला गया. कार के अदंर शैम्पेन फ्रिज भी मौजूद है.

  • 5/5

कोआ लकड़ी इसलिए भी खास है क्योंकि यह लकड़ी दुर्लभ है. यह केवल हवाई द्वीप पर पाई जाती है. यह ज्यादातर राज्य या राष्ट्रीय उद्यानों में मौजूद है. रिपोर्ट्स के अनुसार रोल्स रॉयस ने एक निजी संग्रह यह कोआ लकड़ी काटकर कार में लगाई है. इस विशेष मॉडल के लिए उन्हें कोआ पेड़ से पूरे लॉग (log) की जरूरत पड़ती थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement