Advertisement

ट्रेंडिंग

फोन पर चीखकर बात कर रही थी अश्वेत महिला, पड़ोसी ने पुलिस को बुलाया, फिर..

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • 1/7

अमेरिका के मिशिगन में एक अश्वेत महिला को फोन पर बात करना काफी महंगा पड़ गया. जब वह महिला फोन पर बात कर रही थी तो उसके पड़ोसी ने उससे कहा कि जरा धीरे बात कर लो. बस इसी के बाद पड़ोसी ने पुलिस बुला लिया और महिला को जुर्माना भरना पड़ गया.

सांकेतिक तस्वीर: Getty Images

  • 2/7

दरअसल, 'न्यूयॉर्क पोस्ट' की एक रिपोर्ट मुताबिक, रॉबिन्सन नामक महिला के साथ यह घटना हुई है. वह अपने घर में टहलते हुए किसी से बात कर रही थी. कभी-कभी बात करते हुए चीखने लगती, उसकी चीख सुनकर उनकी एक पड़ोसी को गुस्सा आ गया और उसने पुलिस बुला ली.

सांकेतिक तस्वीर: Getty Images

  • 3/7

थोड़ी ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई. रॉबिन्सन ने जब पुलिस वाले को देखा तो कुछ समझ नहीं पाई, वो  वो तब तक फोन पर बात ही कर रही थी. मुताबिक, रॉबिन्सन पुलिस वाले पर भी भड़क उठी, इतने में पुलिसवाले वाले रॉबिन्सन को जुर्माने की पर्ची थमा दी.

सांकेतिक तस्वीर: Getty Images

Advertisement
  • 4/7

इतना ही नहीं इसके बाद जैसे ही पुलिस ने रॉबिन्सन के ऊपर जुर्माना लगाया, उन्होंने तुरंत फेसबुक लाइव भी कर दिया. रॉबिन्सन ने लाइव के दौरान सारी घटना बयान की. उन्होंने कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है, उन्हें अश्वेत (ब्लैक) होने की सजा मिली है.

सांकेतिक तस्वीर: Getty Images

  • 5/7

रॉबिन्सन ने कहा कि उन्हें न्याय चाहिए, उनके ऊपर जबरदस्ती जुर्माना लगाया गया है. वे इस जुर्माने वाली पर्ची का विरोध करेंगी. रॉबिन्सन ने कहा कि अपने घर में बात कर रही थीं, इसलिए किसी और को दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

सांकेतिक तस्वीर: Getty Images

  • 6/7

रिपोर्ट में बताया गया कि रॉबिन्सन को जब पड़ोसी महिला ने धीरे बात करने के लिए कहा तो वे उससे भिड़ गईं थीं और उसे भला-बुरा कहने लगी थी. इसके बाद महिला ने पुलिस को फोन कर दिया था.  

सांकेतिक तस्वीर: Getty Images

Advertisement
  • 7/7

फिलहाल रॉबिन्सन का कहना है कि इस जुर्माने के खिलाफ वो अपने घर का सीसीटीवी फुटेज शेयर करेंगी, ताकि किसकी गलती है इसका पता सबको चल जाए. हालांकि रॉबिन्सन की पड़ोसी महिला ने इस मामले पर कुछ नहीं कहा है.

सांकेतिक तस्वीर: Getty Images

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement