21वीं शताब्दी में पहुंच जाने के बाद आज भी हमारे देश के कुछ ऐसे हिस्से हैं जहां अंधविश्वास को ही सच्चाई मानकर लोग उसके साथ जीने लगते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा झारखंड के रामगढ़ में भी देखने को मिला जहां लोगों ने एक नीम के पेड़ से दूध निकलते हुए देखा तो इसे भगवान का चमत्कार मान लिया और उस पेड़ की पूजा करने लगे.
रामगढ़ जिले की भुरकुंडा पोड़ा में शिव मंदिर के पास एक नीम का पेड़ है जिससे लोगों ने दूध की धारा निकलते हुए देखी. बस फिर क्या था लोगों ने इसे भगवान का प्रसाद मानकर ग्रहण करना शुरू कर दिया और वहीं पेड़ के नीचे पूजा पाठ करने लगे.
नीम के पेड़ से निकल रहे दूध को वहां की महिलाएं छानने लगी और अपने घर ले जाने लगी. यह देखकर वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. पेड़ के नीचे पूजा-पाठ शुरू कर दिया गया.
कथित तौर पर नीम के पेड़ से दूध निकलने को लेकर स्थानीय महिलाएं इसे भगवान का चमक्तार मान रही हैं. एक स्थानीय महिला ने इसे लेकर कहा कि यह देवी मां का चमत्कार है जो नीम के पेड़ से मीठा दूध निकल रहा है.
वहीं दूसरी महिला ने दावा किया कि पेड़ से जो दूध निकल रहा वो पीने में मीठा लग रहा है यहां दूर-दूर से लोग आ रहे हैं क्योंकि यहां शीतला मां का वास है. पास में ही स्थित शिव मंदिर के पुजारी ने भी इसे चमत्कार माना है.