आमतौर पर जब अस्पताल में ऑपरेशन टेबल पर किसी मरीज का ऑपरेशन हो रहा होता है तो वहां लगी मशीनों की बीपिंग की ही आवाज सुनाई देती है. लेकिन इटली में एक बच्चे का ऑपरेशन मशीनों के बीप की आवाज के बीच नहीं बल्कि पियानों के मधुर संगीत के बीच हुआ. (सभी तस्वीरें - वर्ल्डवाइड न्यूज)
दरअसल, 16 नवंबर को जब इटली में एक 10 साल के बच्चे की सर्जरी हुई तो उसके चारों ओर मशीनों की बीपिंग की आवाज नहीं बल्कि बगल में एक पियानो पर बजने वाले "हीलिंग" संगीत की मधुर आवाज आ रही थी.
न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख, डॉक्टर रॉबर्टो ट्रिगनी एंकोना के सेल्सि अस्पताल में अपनी टीम के साथ एक बच्चे की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन कर रहे थे. डॉक्टर रॉबर्टो के नेतृत्व में बच्चे की रीढ़ की हड्डी से दोहरे ट्यूमर को निकाला गया.
जिस वक्त ऑपरेशन चल रहा था उस दौरान जीवविज्ञानी एमिलियानो टोसो ने ऑपरेशन थिएटर में एक भव्य पियानो पर संगीत बजाया ताकि बच्चे का ध्यान उसके शरीर में हो रहे ऑपरेशन पर ना जाए और वो संगीत में इस कदर खो जाए कि डॉक्टर आराम से उसका ऑपरेशन पूरा कर सकें.
टीम ने चार घंटे के ऑपरेशन के दौरान मॉनिटर के माध्यम से मस्तिष्क में चल रही गतिविधि देखी और कहा कि वे गतिविधि में बदलाव देख रहे थे क्योंकि संगीत उसमें अहम रोल निभा रहा था. इससे बच्चे का ध्यान ऑपरेशन की तरफ कम गया जिससे डॉक्टर को मदद मिली. डॉक्टरों का कहना है कि मरीज वर्तमान में रिकवरी कर रहा है लेकिन एक और ऑपरेशन की आवश्यकता है या नहीं यह देखने के लिए आगे उसके कई टेस्ट किए जाएंगे.