Advertisement

ट्रेंडिंग

चौथी बार पिता बनेंगे 'हल्क', पहली पत्नी की भतीजी को ही दे बैठे थे दिल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST
  • 1/8

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर हल्क चौथी बार पिता बनने वाले हैं. हल्क ने घोषणा की है कि उनकी दूसरी पत्नी कैमिला एंजेलो गर्भवती हैं और अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. (सभी तस्वीरें - स्क्रीनशॉट/instagram)
 

  • 2/8

कैमिला एंजेलो ने फुटबॉलर हल्क संग Instagram पर किस करते हुए एक तस्वीर शेयर कर इस खबर की पुष्टि की है. ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर हल्क ने 32 साल की अपनी पूर्व पत्नी ईरान एंजेलो की भतीजी के साथ डेटिंग शुरू कर दी थी. 

  • 3/8

2019 के अंत में हल्क ने अपनी पहली पत्नी से 12 साल पुराना रिश्ता खत्म कर लिया था. हल्क ने कैमिला एंजेलो से मार्च 2020 में शादी की थी. हल्क अपनी पहली पत्नी से दो बेटों और एक बेटी के पिता है.
 

Advertisement
  • 4/8

इंस्टाग्राम पर, हल्क ने कैमिला को हवा में पकड़े हुए अजन्मे बच्चे की अल्ट्रासाउंड स्कैन दिखाते हुए तस्वीरें अपलोड की है.

  • 5/8

इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आज भगवान के प्रति कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, मैं आपके साथ यह साझा करने आया हूं कि चौथी बार मुझे एक और बच्चे का पिता बनने का आशीर्वाद मिला है.
 

  • 6/8

उन्होंने लिखा, "मेरा दिल खुशी से भर गया है और मैं केवल भगवान को धन्यवाद कह सकता हूं. हम पहले से ही बच्चा प्राप्त करने के लिए उत्सुक हैं, और हम आपको बिना शर्त प्यार करते हैं. स्वास्थ्य से भरपूर आओ मेरे बच्चे."
 

Advertisement
  • 7/8

अपने शरीर की ताकत के लिए प्रसिद्ध फुटबॉलर ने कथित तौर पर दिसंबर 2019 में कैमिला के साथ अपने परिवार और बच्चों के साथ अपने संबंधों को तोड़ लिया था.
 

  • 8/8

उस समय खिलाड़ी के प्रवक्ता ने कहा था,  "हल्क ने माता-पिता और कैमिला के भाई को बुलाया और उन्हें सच बता दिया. हल्क ने खुद इस बात को सार्वजनिक किया क्योंकि उसके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं था. वो झूठ और दुर्भावनापूर्ण टिप्पणियों से बचना चाहते हैं.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement