Advertisement

ट्रेंडिंग

छात्रों ने चुकाई अफगानी होने की कीमत, वीजा ब्लॉक होने पर टूटा ब्रिटेन में पढ़ाई का सपना

aajtak.in
  • काबुल,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • 1/7

अमेरिकी सेना की वापसी के बाद एक बार फिर तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है. तालिबान के सत्ता में आते ही वहां अराजकता और डर का माहौल है. लोग जल्द से जल्द अफगानिस्तान छोड़ने के लिए एयरपोर्ट की तरफ भाग रहे हैं. ऐसे में अब विदेश में पढ़ने वाले अफगानी छात्रों का भविष्य भी अधर में लटक गया है. (तस्वीर - Getty)

  • 2/7

काबुल में ब्रिटिश दूतावास ने 35 अफगान छात्रों के वीजा को ब्लॉक कर दिया है, जिन्हें ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति की पेशकश की गई थी. इस फैसले की मुख्य वजह अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी को बताया जा रहा है. (तस्वीर - Getty)

  • 3/7

इन छात्रों के 'सपने उस वक्त चकनाचूर' हो गए जब उन्हें बताया गया कि दूतावास अब उनके वीजा की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ा सकता जिसका अर्थ है कि अब इन अफगानी छात्रों ने ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका खो दिया है. (तस्वीर - Getty)
 

Advertisement
  • 4/7

जिन छात्रों के वीजा को ब्लॉक किया गया है उन्हें प्रतिष्ठित शेवनिंग छात्रवृत्ति के लिए हजारों आवेदकों में से चुना गया था. यूके की यह संस्था दुनिया भर के छात्रों को यूके के विश्वविद्यालयों में अध्ययन करने का मौका प्रदान करती है. (तस्वीर - Getty)
 

  • 5/7

एक साल की लंबी आवेदन प्रक्रिया के बाद, छात्रों को बताया गया कि ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने इस साल अफगानिस्तान में शेवनिंग छात्रवृत्ति को रोकने का फैसला किया है जिनका उन्हें अफसोस है. (तस्वीर - Getty)

  • 6/7

लंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी से शांति, संघर्ष और कूटनीति में एमए की पढ़ाई करने की योजना बना रहे शरीफ सफी ने स्काई न्यूज को बताया, 'मैं अभी भी सदमे में हूं. मैं इस खबर के बाद तबाह हो गया हूं. मेरे सारे सपने टूट गए.' (तस्वीर - Getty)

Advertisement
  • 7/7

ब्रिटेन के पूर्व राजनेता रोरी स्टीवर्ट द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए दूतावास के पत्र में लिखा गया है, 'वर्तमान परिस्थितियों का मतलब है कि काबुल में ब्रिटिश दूतावास छात्रवृत्ति कार्यक्रम को संचालित करने में असमर्थ है. आगे लिखा गया है कि हमें यहां के होनहार छात्रों को यूके में पढ़ने का मौका देने पर गर्व है और यह अवसर आगे भी प्रदान किया जाएगा.  (तस्वीर - Getty)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement