यूपी के फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पहुर गांव में एक सांड लड़ते-लड़ते गेस्ट हाउस की छत पर चढ़ गया. छत पर चढ़े सांड को देख स्थानीय लोगों ने उसे उतारने का प्रयास किया. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. 10 घंटे के रेस्क्यू के बाद सांड को नीचे उतारा गया.
(Aajtak Photo)
सांड के छत पर चढ़ने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई और सभी सांड को उतारने के लिए अपने-अपने तरीके बताने लगे. करीब दो घंटे प्रयास करने के बाद सांड को नीचे उतारने में किसी को भी कामयाबी हासिल नहीं हुई. इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. लेकिन पुलिस को भी इसकी सफलता नहीं मिली.
(Photo Aajtak)
इसके बाद समाजसेवी लल्ला सिंह ने क्रेन बुलवाई. लेकिन ऊचाईं पर खड़े सांड़ को क्रेन से नीचे उतारना आसान नहीं था. क्योंकि नीचे उतारने के लिए सांड को बांधना जरूरी था. लेकिन वो किसी के काबू में नहीं आ रहा था.
(Photo Aajtak)
ग्रामीणों ने किसी तरह रस्से से बांध कर काबू में किया और पटे से बांधकर उसे क्रेन से लटकाकर धीरे-धीरे उसे नीचे उतारा गया. सांड को नीचे उतारने में करीब दस घंटे का समय लगा, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
(Photo Aajtak)
वहीं प्रत्यक्षदर्शी आलोक गौड़ का कहना है की दो सांड आपस में लड़ रहे थे, जिसके बाद एक सांड लड़ते लड़ते गेस्ट हाउस की सीढ़ी के माध्यम से छत पर चढ़ गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सांड को नीचे उतारने का प्रयास किया. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. फिर इसकी सूचना गेस्ट हाउस संचालक ने पुलिस को दी.
(Photo Aajtak)