Advertisement

ट्रेंडिंग

CAA: उपद्रवियों के लिए भेष बदलती पुलिस, कभी ठेले वाला तो कभी केले वाले

aajtak.in
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • 1/7

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन अभी भी जारी है. हालांकि उत्तर प्रदेश में पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. इसी कड़ी में आगरा में उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस अलग-अलग हथकंडे अपना रही है.

  • 2/7

दरअसल, आगरा में छिपे फिरोजाबाद के उपद्रवियों का सुराग लेने के लिए एक पुलिसकर्मी केले बेचने वाला बन गया. इसके लिए पुलिस वाले ने अपनी मूंछों को कुर्बान कर दिया.

  • 3/7

मंटोला थाने स्थित सुभाष बाजार पुलिस चौकी के इंचार्ज सुनील तोमर को गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि फिरोजाबाद से आए कुछ शातिर लोगों को भड़काने का काम कर सकते हैं. इसके बाद फिर सुनील एक्शन में आ गए.

Advertisement
  • 4/7

उन्होंने अपनी मूंछें छिलवा कर अपना हुलिया बदला और सिर पर गमछा बांधकर एक ठेल पर केले रखे और बेचने के लिए उन स्थानों पर पहुंचे जहां पर उपद्रवियों के छिपे होने की आशंका थी. चौकी इंचार्ज पूरे दिन केले वाला बनकर इलाके में घूमते रहे.

  • 5/7

मामले में सीओ का कहना है कि चौकी इंचार्ज सुभाष बाजार के इस प्रयास से पुलिस को काफी मददगार सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. उन्होंने कहा कि चौकी इंचार्ज का यह प्रयास सराहनीय है.

  • 6/7

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि उच्चाधिकारियों से उन्हें प्रशंसा पत्र देने की संस्तुति भी की गई है.

Advertisement
  • 7/7

उपद्रवियों को पकड़ने के लिए चौकी इंचार्ज सुनील तोमर का इस प्रकार भेष बदलना आसपास लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement