Advertisement

ट्रेंडिंग

ओवरवेट गर्लफ्रेंड को फैमिली से मिलाने में कतराता था, बॉयफ्रेंड से यूं लिया बदला

aajtak.in
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • 1/5

अमेरिका के कैलिफॉर्निया शहर में रहने वालीं समांथा रॉली ने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें अपने वजन के चलते बेहद शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी. लेकिन ऐसा ही हुआ जब समांथा को पता चला कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने सिर्फ इसलिए अपने पेरेंट्स से समांथा की मुलाकात नहीं कराई क्योंकि उनका वजन काफी ज्यादा था. इस शख्स ने बिना कुछ बोले समांथा से अपना रिश्ता भी खत्म कर लिया जिसके बाद समांथा ने इस नेगेटिविटी को अपनी ताकत बनाते हुए 90 किलो वजन घटाया.

  • 2/5

समांथा 30 साल की हैं. वे एक सिंगल मदर हैं और कैलिफॉर्निया शहर के ऑरेंज काउंटी में रहती हैं. समांथा का वजन 165 किलो था. वे पारंपरिक तरीकों से कई बार वजन घटाने की कोशिशें कर चुकी थीं लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने वजन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए ऑपरेशन का सहारा लेने का फैसला किया. समांथा ने ग्रैस्टिक स्लीव सर्जरी कराई और उन्होंने सोशल मीडिया पर ये भी बताया कि वजन घटाने की ये यात्रा उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही. 

  • 3/5

बोर्ड पांडा के साथ बातचीत में समांथा ने कहा कि मैं 12 साल की उम्र से डाइटिंग कर रही हूं. मैंने वजन घटाने के लिए दवाएं ली. इसके अलावा भी कई तरकीबें अपनाईं हालांकि मेरा वजन कुछ समय के लिए कम हो जाता था लेकिन ये एक बार फिर बढ़ जाता था. उन्होंने कहा कि ज्यादा वजन होने के बावजूद उन्हें कभी मोटापे से जुड़ी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा. हालांकि वे अब अपने आपको पूरी तरह से बदलना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया. समांथा ने कहा कि डेटिंग की दुनिया में वो अपने आपको फिट नहीं पा रही थीं इसलिए उन्होंने अपने आपको फिट करने का ही फैसला कर लिया.

Advertisement
  • 4/5

समांथा ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने उसे दो साल डेट किया था. उसने कभी मुझे अपने दोस्तों से या परिवार से नहीं मिलाया था. हमारा रिश्ता खत्म होता जा रहा था और ये कंफर्म हो गया था जब मैंने उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक लड़की के साथ तस्वीर को देखा था. उसने बिना बताए मुझसे ब्रेकअप कर लिया था. कहीं ना कहीं उसके बिहेवियर के चलते मुझे दुख पहुंचा लेकिन इस रिश्ते से बाहर निकलने के बाद मैं अपने आप पर फोकस कर पाई तो ये मेरे लिए काफी पॉजिटिव रहा. 

  • 5/5

उन्होंने कहा कि मेरे एक्स बॉयफ्रेंड से पहले भी जिन लोगों को मैंने डेट किया, वे मेरे वजन के साथ कंफर्टेबल नहीं थे. इसके चलते मेरा आत्मविश्वास भी थोड़ा डगमगाने लगा था. मैं बचपन में हमेशा से ही लोगों को इंस्पायर करना चाहती थी लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि वजन घटाने की कोशिश कर रहे लोगों को मैं इंस्पायर कर पाऊंगी. मैं अक्सर इन कम्युनिटी में अपनी बात रखने की कोशिश करती हूं और अपना अनुभव शेयर कर उन्हें मोटिवेट करने की कोशिश करती हूं. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement