छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्होंने कार चैकिंग के दौरान एक कार से 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार रुपये बरामद किए हैं. पुलिस ने गाड़ी में कैश छुपाकर ले जाने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
महासमुंद जिले की पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी. महासमुंद के एसपी प्रफुल ठाकुर ने बताया कि सिंघोडा बॉर्डर पर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. पुलिस ने बॉर्डर क्रॉस कर रही एक कार की चैकिंग के दौरान ये बड़ी रकम बरामद की है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी प्रफुल ठाकुर ने बताया कि एक सोने-चांदी का कारोबारी प्रतीक छाबड़िया और उसका ड्राइवर कार में इस रकम को लेकर ओडिशा से रायपुर जा रहे थे. उन लोगों ने पैसे रखने के लिए कार के डिक्की में एक स्पेशल लॉकर बनाया था.
चैकिंग के दौरान पुलिस को शक हुआ कि कार में गांजा आदि छुपाकर ले जा रहे हैं. शक के चलते जब पुलिस ने कार को रुकवाकर डिक्की में चेक किया तो पुलिस को डिक्की के अंदर एक गुप्त लॉकर नजर आया. जब पुलिस ने लॉकर चेक किया तो कार से 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार रुपये बरामद हुए.
इस मामले में 2 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. एसपी प्रफुल ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने इस मामले की सूचना आईटी विभाग को दे दी है. उनसे पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पूछताछ कर रहा है. उन्होंने कबूला है कि वह ओडिशा से पैसे लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जा रहे थे.