चीन से एक बड़े घोटाले की खबर सामने आई है. साउथ चाइना के हुनान प्रांत में नकली दूध के फॉर्मूले की जांच की जा रही है. इससे बना दूध पीने से बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी कई गंभीर समस्याएं पैदा हुई हैं. चीन के मॉर्निंग पोस्ट अखबार के मुताबिक चेनझोउ के योंगक्सिंग काउंटी के अधिकारी बेई एन मिन नामक एक प्रोटीन ड्रिंक की जांच कर रहे हैं. जिसे 'लव बेबीज वर्कशॉप' स्टोर में कथित तौर पर फॉर्मूला दूध बताकर बेचा गया था.
(Reuters File Image)
पांच बच्चों के माता ने शिकायत की है कि उनके बच्चों में एक्जिमा हो गया है. इसमें त्वचा लाल हो जाती है और उसमें खुजली होने लगती है. उन्होंने बताया कि दूध पीने के बाद अचानक बच्चों का वजन घट गया और सिर सूज गया. इसके अलावा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बच्चों को काफी खुजली भी हो रही है.
(Getty File Image)
हुनान टीवी के अनुसार, माता-पिता अपने शिशुओं के लिए एक एमिनो एसिड वाला दूध पाउडर खरीदने के लिए स्टोर पर गए थे, जिन्हें आम फॉर्मूला दूध से एलर्जी थी. दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने बेई एन मिन की सिफारिश करते हुए कहा कि यह स्टोर का सबसे अच्छा फॉर्मूला दूध है और एलर्जी से पीड़ित कई शिशुओं को दिया गया है.
(Getty File Image)
एक मां ने समाचार ऐप टुटियाओ पर लिखा कि 'छह महीने बीत गए, मैंने देखा कि मेरे बच्चे का विकास रुक गया जबकि वह 18 महीने का होने वाला है.' उन्होंने कहा, ‘अब मुझे लगने लगा कि कुछ तो गड़बड़ है, मेरे बेबी ने नकली दूध पी लिया है. मुझे अब भविष्य में उसकी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर चिंता हो रही है' चीन में इस तरह के कई घोटाले होने के बाद माता-पिता ज्यादातर विदेशी बेबी मिल्क पाउडर ब्रॉण्ड्स पर भरोसा करते हैं.
(Getty File Image)
चीन में साल 2008 में भी ऐसे ही एक घोटाले में खराब दूध पीने से छह बच्चों की मौत हो गई थी और कई हजार बच्चे बीमार पड़ गए थे. इसकी जांच में पाया गया था कि इस दूध में मेलामाइन मिलाया गया था, जो प्लास्टिक बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक जहरीला रसायन होता है.
(Representative Image)