चीन और ताइवान को लेकर शुक्रवार को यह अफवाह उड़ी कि ताइवान ने चीन के एक फाइटर जेट को मार गिराया. चीनी फाइटर जेट को गिराए जाने के बाद घटनास्थल पर आग और धुएं का गुबार वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसे लोग ताइवान की ताकत बताकर शेयर करने लगे. अफवाह यह उड़ी थी कि ताइवान ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए चीनी एयरक्राफ्ट को मार गिराया.
जलते हुए एयरक्राफ्ट का वीडियो शेयर करके लोग यह बताने लगे कि चीन के लिए यह बड़ा झटका है. लोगों ने यह मैसेज शेयर किया कि जिस एयरक्राफ्ट को ताइवान ने गिराया वो सुखोई विमान था. इस बारे में ताइवान की डिफेन्स मिनिस्ट्री ने ट्विटर पर इस घटना को फेक न्यूज़ बताया. हालांकि, वायरल हुए वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त विमान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
गौरतलब है कि चीन और ताइवान में काफी समय से तनाव चल रहा है. ताइवान समेत कई स्वायत्त द्वीप कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि चीनी वायु सेना उनके हवाई क्षेत्र का बार-बार उल्लंघन कर रही है. ताइवान ने बीते दिनों कहा था कि उसे कमजोर ना समझा जाए. वहां के रक्षा मंत्री ने कहा था कि हम अपने देश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
वायरल वीडियो में क्या है: जो वीडिया सामने आया है उसमें पायलट एक स्ट्रेचर पर घायल अवस्था में नजर आ रहा है और स्थानीय लोग उसे घेरे हुए हैं. वहीं, एक जलते हुए एयरक्राफ्ट का वीडियो वायरल हुआ है. इसके साथ लोग यह वीडियो शेयर कर रहे हैं कि ताइवान की सीमा में चीनी फाइटर जेट उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
यही नहीं वायरल वीडियो में पायलट का स्थानीय लोगों द्वारा इलाज करते हुए दिखाया गया है. इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुए है कि जेट दुर्घटनाग्रस्त क्यों हुआ.
बता दें कि चीन पहले से ही ताइवान को अपना हिस्सा समझता है और वहां की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी को यकीन है कि एक दिन सेना और ताकत के बल पर वो उसे फिर से चीन में मिला लेगा. इसलिए एयरक्राफ्ट को उड़ाने वाला फर्जी वीडियो वायरल हो गया.
मालूम हो कि अपनी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए, ताइवान ने अमेरिका के साथ एक रक्षा संधि की है जिसके तहत वह ताइवान की सेना को हथियार बेचता है. जुलाई में, अमेरिकी विदेश विभाग ने ताइवान के साथ सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइल समझौते को मंजूरी दी थी. पैकेज में वर्तमान में इस्तेमाल किए गए पैट्रियट सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली को और उन्नत बनाना भी शामिल है.