Advertisement

ट्रेंडिंग

ड्रोन से बना दिया 2 सीटर मिनी हेलिकॉप्टर, नाम है Octocopter

aajtak.in
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • 1/9

दुनिया में हर दिन किसी न किसी जगह कुछ न कुछ अजीबोगरीब या उपयोग के लायक अविष्कार होते रहते हैं. या फिर कुछ विकसित किया जाता है. अब चीन के एक एंटरप्रेन्योर ने ऐसा मिनी हेलिकॉप्टर बनाया है, जिसमें दो लोग उड़ान का मजा ले सकते हैं. (फोटोः एससीएमपी)

  • 2/9

इस हेलिकॉप्टर को बनाने के लिए चीनी नागरिक ने ड्रोन की मदद ली है. इसमें चार मोटर लगे हैं. हर एक मोटर 19 हजार वॉट का पावर देता है, जिससे ये मिनी हेलिकॉप्टर उड़ता है. (फोटोः एससीएमपी)

  • 3/9

इस मिनी हेलिकॉप्टर का नाम रखा गया है ऑक्टोकॉप्टर. यह 120 किलोग्राम तक का वजन उठाकर हवा में उड़ान भरने में सक्षम है. (फोटोः एससीएमपी)

Advertisement
  • 4/9

इसमें चारों तरफ ऐसे इलेक्ट्रिक डिवाइस लगे हैं, जो इसकी दिशा, गति और ऊंचाई का निर्धारण करते हैं. साथ ही साथ मोटर्स को चलाने में मदद करते हैं. (फोटोः एससीएमपी)

  • 5/9

ये पूरा ऑक्टोकॉप्टर 170 सेंटीमीटर यानी 5.57 फीट लंबा है. इसे बनाने में कार्बन फाइबर का उपयोग किया गया है. (फोटोः एससीएमपी)

  • 6/9

यह उड़ते समय 150 किलोग्राम का निगेटिव लिफ्ट पैदा करता है. यानी हवा में उठते समय इसका खुद का वजन 150 किलोग्राम तक पहुंच जाता है. (फोटोः एससीएमपी)

Advertisement
  • 7/9

इसे बनाने वाले डेली झाओ कहते हैं कि इसके सारे पार्ट्स चीन में ही बने हैं. आपको कहीं जाना है तो इसमें लगे जीपीएस सिस्टम से आप रास्ता पता करके जा सकते हैं. (फोटोः एससीएमपी)

  • 8/9

झाओ ने बताया कि आप इसमें गंतव्य स्थान फिक्स कर दीजिए, उसके बाद ये आपको खुद ही वहां तक पहुंचा देगा, बस आपको इसे उड़ाना होगा. दिशा निर्धारण का काम ये खुद कर लेगा. (फोटोः एससीएमपी)

  • 9/9

झाओ कहते हैं कि इस मशीन के जरिए शहरों में पुलिस पेट्रोलिंग में मदद मिलेगी. साथ ही आपदा वाली स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य पूरा करने में सक्रियता आएगी. (फोटोः एससीएमपी)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement