Advertisement

ट्रेंडिंग

दिल्ली में कोरोना ने पसारे पैर, क्या चिकन खाने से फैलता है

aajtak.in
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • 1/7

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. सोमवार को एक कन्फर्म केस नई दिल्ली में मिला है, जबकि दूसरा केस तेलंगाना में सामने आया है. फिलहाल, दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दोनों की हालत स्थिर है. इसी बीच लोगों के बीच मांसाहारी खाना खासकर चिकन खाने को लेकर यह अफवाह फैल रही है कि इससे भी कोरोना वायरस फैल सकता है.

  • 2/7

लोगों के मन से इस अफवाह को ही निकालने के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चिकन की एक फुल प्लेट मात्र 30 रुपये में दी जा रही है. यह सुनकर आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन गोरखपुर में चिकन प्रेमियों का यह सपना सच हो गया.

  • 3/7

पॉल्ट्री फार्म एसोसिएशन ने इसके लिए शनिवार को गोरखपुर में चिकन मेला का आयोजन किया. एसोसिएशन ने यह आयोजन उन अफवाहों को खारिज करने के लिए किया था, जिनके अनुसार, पक्षियों से कोरोना वायरस फैलता है.

Advertisement
  • 4/7

पॉल्ट्री फॉर्म एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के डर से लोगों ने पिछले एक महीने से चिकन खाना बंद कर दिया था.

  • 5/7

उन्होंने कहा, "हमने इस मेले का आयोजन किया, जिसमें हमने लोगों को चिकन खाने के लिए बुलाया. हम उन्हें बताना चाहते थे कि कोरोना वायरस चिकन, मटन या मछली खाने से नहीं होता. मेला के लिए हमने लगभग एक हजार किलोग्राम चिकन पकाया और पूरा स्टॉक खत्म हो गया."

  • 6/7

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सामने आयोजित चिकन मेला में भारी संख्या में भीड़ आई और इसके कारण रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क घंटों तक बंद रही.

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि दिल्ली में जिस शख्स में कोरोना की जांच पॉजिटिव आई है, वह हाल ही इटली का दौरा करके आया था, जबकि तेलंगाना में कोरोना पॉजिटिव शख्स दुबई की यात्रा करके आया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement