Advertisement

ट्रेंडिंग

लॉकडाउन का कमाल, सहारनपुर से दिखीं हिमालय की बर्फीली चोटियां

aajtak.in
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST
  • 1/5

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लोग घरों में बंद हैं और कल-कारखानों पर भी ताला लगा हुआ है. इससे प्रदूषण के स्तर में भी पूरी दुनिया में भारी कमी आई है जिसके सकारात्मक नतीजे अब प्रकृति में दिखाई देने लगे हैं. (सभी तस्वीरें ट्विटर से ली गई हैं)

  • 2/5

प्रदूषण कम होने की वजह से ही अब यूपी के सहारनपुर से हिमालय की बर्फीली पहाड़ियां दिखने लगी हैं. सहारनपुर से हिमालय की धौलाधार रेंज नजर आने लगी है. इस बात की पुष्टि खुद आईएफएस अधिकारी प्रवीन कासवान और रमेश पांडे ने ट्विटर के जरिए की है. इन दोनों अफसरों ने ट्विटर पर तस्वीरें भी साझा की हैं जिसमें साफतौर पर हिमालय की चोटियां दिखाई दे रही हैं.

  • 3/5

अब सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों ने सुर्खियां बटोरी हैं. लोग खूब इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं. रमेश पांडे ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां अब सहारनपुर से भी दिखने लगी हैं. इस लॉकडाउन ने हवा की गुणवत्ता को पहले से बेहतर कर दिया है.

Advertisement
  • 4/5

वहीं आईएफएस अधिकारी प्रवीण ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ऐसा बहुत मुश्किल से देखने को मिलता है जब आपको सहारनपुर से बर्फीली चोटियां नजर आने लगे. बता दें कि सहारनपुर से हिमालय के इन चोटियों की दूरी 150-200 किलोमीटर है.

  • 5/5

इन तस्वीरों को लेकर कहा जा रहा है कि रविवार शाम को बारिश के बाद यह नजारा लोगों को दिखा जिससे कई लोग आश्चर्यचकित हो गए.  बता दें कि लॉकडाउन की वजह से गंगा जैसी नदियों का पानी भी साफ हो गया है जबकि दिल्ली जैसे महानगर में भी हवा साफ हो गई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement