Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना मरीज ने वेंटिलेटर पर वायलिन बजाकर डॉक्टरों को कहा थैंक्यू, वीडियो वायरल

aajtak.in
  • 21 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST
  • 1/7

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है और संक्रमित मरीजों की संख्या में अचानक तेजी से वृद्धि होने लगी है. ऐसे में अस्पताल में नकारात्मकता के बीच एक कोरोना पीड़ित मरीज ने जो किया वो आपका भी दिल जीत लेगा.

  • 2/7

महामारी के बीच मरीजों की जान बचाने में दिन-रात जुटे डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारियों को धन्यवाद देने के लिए एक शख्स ने वायलिन बजाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

  • 3/7

इस वीडियो को अब तक 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इंटरमाउंटेन हेल्थकेयर के आधिकारिक पेज द्वारा फेसबुक पर साझा किए गए वीडियो में मरीज, ग्रोवर विल्हेमसेन मैकके-डी अस्पताल में अपनी देखभाल करने वालों को अलग अंदाज में धन्यवाद करते हुए नजर आते हैं.

Advertisement
  • 4/7

हेल्थकेयर सेंटर के अनुसार, ग्रोवर ने कर्मचारियों के लिए वायलिन बजाया, जबकि वह आईसीयू में भर्ती थे. यहां तक कि उनसे कोई बात भी नहीं कर सकता था ऐसे में उन्होंने संगीत के माध्यम से अस्पताल कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया. ग्रोवर की नर्स, सियारा सेस के अनुसार, इलाज के दौरान मरीज कागज के एक टुकड़ों पर लिख कर उससे संवाद कर रहा था. तब उसे पता चला कि मरीज को संगीत से कितना अधिक प्रेम है.

  • 5/7

नर्स ने बताया कि "वह बात करने में असमर्थ था लेकिन मैं जानती थी कि वह एक सेवानिवृत्त ऑर्केस्ट्रा शिक्षक हैं. उसने पूरी जिंदगी संगीत को दिया था और लोगों को सिखा रहा था. मेरी ड्यूटी के दौरान उन्होंने लिखा 'आप जानती हैं, मैं यहां अस्पताल में वायलिन बजाना चाहता हूं.'

  • 6/7

मरीज की इच्छा जानने के बाद, सियारा और उसके सहकर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन से बात की. टीम ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि जब तक सियारा उसकी सभी लाइनों और ट्यूबों को देखने के लिए उसके कमरे में रहती है वे वायलिन बजा सकते हैं.
 

Advertisement
  • 7/7

नर्स के मुताबिक जब सब कुछ सेट हो गया, तो ग्रोवर की 47 साल की पत्नी, डायना अपना वायलिन ले आई और फिर वह लगातार दो दिनों तक कुछ घंटे तक उसे बजाते रहे. चूंकि सभी ICU कमरों में कांच के दरवाजे थे जो बंद थे इसलिए कर्मचारियों को सुनाने की व्यवस्था भी की गई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement