Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना संक्रमित मां ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, दोनों स्वस्थ

aajtak.in
  • 23 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • 1/5

मध्य प्रदेश देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में शामिल है लेकिन अब वहां अस्पताल से एक अच्छी खबर आई है. एक कोरोना संक्रमित महिला ने दो स्वस्थ जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है.

  • 2/5

अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर सुमित शुक्ला ने कहा कि, डिलीवरी के बाद मां और दोनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. बच्चों का जन्म बिना किसी ऑपरेशन के हुआ है.

  • 3/5

बता दें कि मध्य प्रदेश में चौथे चरण के लॉकडाउन में ग्रीन जोन वाले इलाकों में भी कुछ रियायतें दी गई हैं. अब ग्रीन जोन से दूसरे ग्रीन जोन वाले इलाके में जाने के लिए किसी पास की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement
  • 4/5

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार ग्रीन-टू-ग्रीन जोन जाने के दौरान बीच में यदि रेड जोन भी आएगा तो भी हाईवे पर पास की आवश्यकता नहीं होगी.

  • 5/5

बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार के करीब पहुंच चुका है जबकि इस महामारी की वजह से वहां अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement