कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौर में जहां डॉक्टर संक्रमित लोगों के लिए भगवान बनकर उभरे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो डॉक्टरों को ही अपना दुश्मन मान बैठे हैं. कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों और मेडिकल टीमों पर हमले की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुछ लोगों ने एक बार फिर डॉक्टर की टीम को निशाना बनाया है.
दरअसल मुरादाबाद जिले में जब डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ की टीम कोरोना वायरस के एक संदिग्ध की जांच के लिए पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए.
इतना ही नहीं डॉक्टरों, पैरा मेडिकल टीम और एंबुलेंस की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस टीम पर भी लोगों ने हमला कर दिया. यह घटना मुरादाबाद के नवाबपुरा पुलिस थाना क्षेत्र की है.
आरोप है कि वहां हालात खराब होने के बाद डॉक्टर और मेडिकल टीम को पिटता देख पुलिस भाग खड़ी हुई. उपद्रवियों ने उस एंबुलेंस में भी जमकर तोड़फोड़ की जो संदिग्ध को ले जाने के लिए बुलाई गई थी.
एंबुलेंस ड्राइवर का कहना है कि कुछ लोगों ने मेडिकल टीम और पुलिस पर पथराव किया, जो संभावित रूप से संक्रमित को लेने के लिए गए थे. जब हमारी टीम मरीज के साथ एंबुलेंस में सवार हुई, अचानक भीड़ आई और पथराव शुरू कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में जिले के डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने मेडिकल टीम पर हमला करने के आरोप में दस लोगों को हिरासत में लिया है.
उपद्रवियों के हमले में जो डॉक्टर घायल हुए हैं उनका नाम सुधीश चंद्र अग्रवाल है. घटना को लेकर जिले के एसपी ने कहा कि मेडिकल टीम पर हमला जघन्य अपराध है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.