चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस ने अब सिंगापुर में धावा बोल दिया है. चीन के बाद सबसे ज्यादा मरीज सिंगापुर में हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है. इसी बीच एक और मामला सामने आया है जिसमें एक बैंक ही खाली हो गया. (File Photo: PTI)
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर के डीबीएस बैंक का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके बाद पूरे बैंक में अफरातफरी मच गई. इसके बाद यह मामला यहां तक पहुंच गया कि पूरे बैंक को खाली कराने का आदेश दिया गया.
बैंक ने अपने बयान में पुष्टि की कि एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. डीबीएस ने कहा कि 11 फरवरी को एक कर्मचारी का परीक्षण किया गया था और बैंक को बुधवार सुबह कोरोनावायरस की पुष्टि होने की सूचना दी गई.
इसके बाद बैंक को खाली कराया गया और कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई. इतना ही नहीं सभी कर्मचारियों को एहतियात बरतने की भी हिदायत दे दी गई है. बैंक का ऑफिस मरीना बे फाइनेंशियल सेंटर में 43वीं मंजिल पर बना हुआ है.
चीन के बाद कोरोना वायरस के मामलों की सबसे बड़ी संख्या सिंगापुर में है. इधर चीन में कोरोना वायरस से अब तक 1100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
उधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कहा कि घातक कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम 'कोविड-19' होगा. WHO ने कोरोना वायरस को अंतरराष्ट्रीय जन-स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है.
इस विषाणु की पहचान पहली बार 31 दिसंबर 2019 को चीन में हुई थी. डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एधानोम गेब्रेयेसुस ने जिनेवा में संवाददाताओं से कहा, 'अब हमारे पास बीमारी के लिए नाम है और यह 'कोविड-19' है.'
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को यह भी कहा कि कोरोना वायरस विश्व के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है.
WHO के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम ने कहा है कि न्यू कोरोना वायरस से ग्रस्त निमोनिया को डब्ल्यूएचओ ने सीओवीआईडी-9 नाम दिया है. उन्होंने कहा कि पहला टीका 18 महीनों के भीतर तैयार कर लिया जाएगा.