इंग्लैंड की सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए बनाए गए नियम तोड़ने पर लोगों पर 91 हजार 294 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है या जेल भी हो सकती है. अब तक इंग्लैंड में वायरस से 35 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग संक्रमित हैं.
ब्रिटिश अखबार टेलिग्राफ के मुताबिक, इंग्लैंड में अगर कोई भी व्यक्ति खुद को अलग-थलग करने से मना करता है तो उसे जेल भेजा जा सकता है या फिर जुर्माना लगाया जा सकता है. कोरोना वायरस की टेस्टिंग से इनकार करने पर भी यह नियम लागू होगा.
इंग्लैंड में कोरोना वायरस के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस तो अतिरिक्त पावर भी दिए जाने की खबर है. इसी हफ्ते सरकार इसका ऐलान कर सकती है. इसके तहत संदिग्ध लोगों को पुलिस हिरासत में ले सकेगी.
हेल्थ प्रोटेक्शन प्रावधान 2020 के तहत सरकार ने कहा है कि जो लोग वायरस फैलाने के मामले में संदिग्ध हैं उन्हें सुरक्षित हॉस्पिटल या और किसी अन्य जगह पर 14 दिनों तक रखा जा सकता है.
कोरोना वायरस से जुड़े नियम तोड़ने को इंग्लैंड में क्रिमिनल ऑफेंस माना जाएगा. नए प्रावधान के तहत संदिग्ध लोगों की जांच को भी अनिवार्य बना दिया गया है. साथ ही लोगों को ट्रैवल हिस्ट्री और उन लोगों की सूची देनी होगी जिनसे वे हाल में मिले हैं.