एक लड़के ने पिता की बातों की परवाह नहीं की और बिना मास्क पहने ही दोस्तों के साथ घूमने चला गया. इसकी वजह से पूरे परिवार में कोरोना संक्रमण फैल गया और अब पिता जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. ये मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है.
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बेटे की गलती की वजह से 42 साल के पिता जॉन प्लेस की हालत काफी खराब हो गई है. वे आईसीयू में भर्ती हैं. उन्हें बेटे से ही कोरोना संक्रमण हुआ था. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती हुए 3 हफ्ते हो चुके हैं.
जॉन प्लेस की पत्नी मिशेल जिमेट ने कहा कि उन्होंने 21 साल के सौतेले बेटे से गुजारिश की थी कि वह सावधान रहे, क्योंकि पापा ओवर वेट हैं और डायबीटिज के मरीज भी.
रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन प्लेस करीब 2 हफ्ते से वेंटिलेटर पर हैं. जबकि उनके परिवार के सभी सदस्य संक्रमित पाए जा चुके हैं. हालांकि, सिर्फ जॉन को ही हॉस्पिटल में भर्ती होने की नौबत आई.
मिशेल जिमेट ने कहा कि बेटे ने उन्हें हमेशा आश्वस्त किया था कि चिंता मत करो, सबकुछ ठीक होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच के बाद जब बेटे का रिजल्ट पॉजिटिव आया तब भी उसे भरोसा नहीं हो रहा था कि वह वास्तव में संक्रमित हो चुका है.