Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना संकट: शादी कैंसिल होने के बाद भी हनीमून पर जा रहे ये कपल

aajtak.in
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • 1/5

कोरोना संकट का असर तमाम लोगों पर पड़ रहा है. इसकी वजह से शादी के ठीक बाद हनीमून पर गए कई कपल जहां दूसरे देशों में महीनों तक फंस रहे, वहीं कई कपल को अपनी शादियां रद्द करनी पड़ीं. अब शादियां रद्द कर चुके कई कपल हनीमून पर जाने की तैयारी कर रहे हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो- Getty)

  • 2/5

ब्रिटिश टेलिग्राफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन की रहने वाली क्लेयर की शादी सितंबर में होने वाली थी. लेकिन उन्होंने कोरोना संकट और खासकर सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर शादी रद्द कर दी. उन्हें डर है कि मजबूरी में कम गेस्ट के साथ शादी करनी पड़ती. लेकिन क्लेयर ने कहा है कि शादी रद्द करने के बावजूद वे मंगेतर के साथ हनीमून पर जाने का सोच रही हैं. उन्हें इंतजार है कि कब ट्रैवल पर लगी रोक हटाई जाती है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/5

शादी कैंसिल कर चुकीं क्लेयर ने मलेशिया में हनीमून बनाने के लिए टिकट भी बुक कर लिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जितना अधिक शादी का इंतजार था, उतना ही हनीमून का भी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की वजह से ट्रैवल इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है और वह इसे सपोर्ट करना पसंद करेंगी. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/5

क्लेयर ने कहा कि उनका इरादा कोई पारंपरिक तरीके से हनीमून मनाने का नहीं है. वह अपने मंगेतर के साथ दक्षिण एशिया के ऊंचे पहाड़ माउंट किनाबालू पर ट्रैंकिंग करना और कैंप में रात बिताना चाहती हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/5

इसी तरह लंदन की ही लौरा की गर्मियों में होने वाली शादी रद्द हो गई है. लौरा भी हनीमून पर जाने का प्लान कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जिंदगी काफी छोटी है और हम बच्चे होने से पहले आजादी के साथ घूमना चाहते हैं. लौरा पहले जहां मालदीव जाने वाली थीं, अब वह नवंबर में हनीमून पर साउथ अफ्रीका जा रही हैं. ब्रिटेन के टूर ऑपरेटर्स का भी कहना है कि हनीमून के लिए उनके पास काफी संख्या में ऐसे कपल के फोन आ रहे हैं जिनकी शादियां कैंसिल हो गई हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement