ब्रिटेन में रहने वालीं कानन पटेल ने कोरोना वायरस से बीमार अपने पति को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की, लेकिन उन्हें बचा नहीं सकीं. हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों से परिवार वालों को भी मुलाकात की इजाजत नहीं दी जाती, लेकिन कानन ने नर्स के जरिए पति जयेश पटेल के होंठों पर पवित्र जल रखवाया और पति के बेड के पास रखने के लिए गणेश की मूर्ति भी दी. (प्रतीकात्मक फोटो)
कानन पटेल ने news.sky.com से पति के आखिरी दिनों के बारे में जानकारी शेयर की है. उनके पति कम्युनिटी फार्मसिस्ट के तौर पर काम करते थे. कानन ने अफसोस जताया है कि हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद वह पति को मौत से पहले उन्हें नहीं देख सकीं.
कानन ने बताया कि कई दिनों तक घर में बीमार रहने के बाद पति की हालत काफी खराब हो गई थी. वे हड्डियों के ढांचे की तरह दिखने लगे थे. ग्लास से पानी भी नहीं पी पा रहे थे और चम्मच इस्तेमाल करते थे. कानन का कहना है कि उन्हें लगता है कि लोगों को दवा देने के दौरान ही वे संक्रमित हो गए थे.
आखिरी वक्त में कानन के पति ने फोन पर बात करते हुए प्रार्थना करने की अपील की. इसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर रखा, लेकिन उनकी हालत बेहतर नहीं हुई. इसके बाद पत्नी ने नर्स से हॉस्पिटल की कार पार्किंग में मुलाकात की और जयेश के होंठों पर रखने के लिए पवित्र जल दिया.
अगले दिन कानन को उसी नर्स ने फोन कर जानकारी दी कि जयेश की मौत हो गई है. नर्स ने ये भी बताया कि उन्होंने कानन के कहे अनुसार उनके होंठों पर जल रखा. कानन ने कहा- 'इसी तरह मैंने उन्हें विदाई दे दी.' (प्रतीकात्मक फोटो)