कहते हैं जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं, जमीन पर तो सिर्फ दिल मिलते हैं. ऐसी ही कहानी है ब्रिटेन के जेम्स और क्लोई की. इन दोनों की रब ने ऐसी जोड़ी बनाई है, जो बेहद ही अनोखी है. पति और पत्नी की हाइट में बड़ा अंतर होने के बाद भी इन लोगों के दिल मिले. हालांकि एक दूसरे से ये दोनों जहां बेहद प्रेम करते हैं, तो वहीं अपनी लंबाई में सर्वाधिक अंतर वाले इन पति-पत्नी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. (फोटो/James and Chloe Lusted_FB)
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने खुलासा किया है कि अलग-अलग लिंग के विवाहितों की श्रेणी में इस जोड़े की ऊंचाई में अंतर दुनिया में सबसे ज्यादा है. उनके बीच लगभग दो फीट का अंतर है. जहां पत्नी क्लो की लंबाई 5 फीट 5 इंच है, तो वहीं जेम्स की लंबाई उनसे करीब दो फीट कम 3 फीट 7 इंच है. (फोटो/James and Chloe Lusted_FB)
33 वर्षीय जेम्स एक अभिनेता हैं, जबकि उनकी पत्नी 27 वर्षीय क्लोई एक शिक्षक हैं. दोनों की मुलाकात पहली बार वर्ष 2012 में एक स्थानीय पब में हुई थी. उन दोनों को उनके म्यूचल फ्रेंड ने एक दूसरे से मिलवाया था. इसके बाद दोनों में जान पहचान हुई और मुलाकात का दौर शुरू हो गया. (फोटो/James and Chloe Lusted_FB)
हालांकि शुरुआत में दोनों एक दूसरे से रिश्ता बनाने को लेकर काफी आशंकित थे, लेकिन दिसंबर 2013 में दोनों एक दूसरे के साथ खुलकर आ गए. इसके सात महीने बाद उत्तरी वेल्स की एक झील में टूर के दौरान जेम्स ने क्लोई को शादी करने के लिए कहा, तो वह इस रिश्ते के लिए राजी हो गईं. (फोटो/James and Chloe Lusted_FB)
2016 में दोनों ने शादी कर ली. अब उनके ओलिविया नाम की बेटी भी है, जिसकी उम्र करीब दो साल है. क्लोई ने बीते दिनों के बारे में बात करते हुए बताया कि वे निश्चित रूप से लंबे पुरुषों के प्रति आकर्षित थीं, लेकिन जेम्स से मिलने के बाद उसकी दुनिया बदल गई. (फोटो/James and Chloe Lusted_FB)
क्लोई ने बताया कि "मुझे उम्मीद है कि हमारी प्रेम कहानी दूसरों को सिखाती है कि आप कभी भी किसी पुस्तक को उसके आवरण से नहीं आंक सकते हैं और हर किसी की अपनी व्यक्तिगत कहानी होती है." (फोटो/James and Chloe Lusted_FB)
जेम्स ने कहा कि जब वह बड़े हो रहे थे, तो उसे शुरू में संदेह था कि क्या वह कभी शादी करेंगे, लेकिन अब कहते हैं कि उनका रिश्ता साबित करता है कि हर किसी के लिए कोई है. (फोटो/James and Chloe Lusted_FB)
उसने कहा कि "मैं बस हर किसी की तरह बनना चाहता था और मैं बस अपना जीवन एक बड़े तरीके से, एक छोटे से शरीर में जीना चाहता था.” (फोटो/James and Chloe Lusted_FB)