Advertisement

ट्रेंडिंग

स्टेज पर गाना गा रहा था सिंगर, बालों में लगी आग फिर भी बजाता रहा गिटार

aajtak.in
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • 1/5

अमेरिका के लोआ में एक गायक स्टेज पर परफॉर्म करते हुए अपने गाने में इस कदर खो गया कि उसके बाल में आग लग गई और उसे पता भी नहीं चला. गायक आग लगने के बाद भी अपनी धुन में गाता रहा और उसके पीछे बैंड में काम करने वाले कुछ लोगों ने बाल में लगी आग को आकर बुझाया. गायक इस दौरान भी डरा नहीं और गिटार बजाना जारी रखा.

  • 2/5

यह मामला लोआ के डेट्रोइट रॉक सिटी का है जहां हिप हॉप सिंगर बॉबी जेनसन अपने बैंड के साथ KISS क्लासिक शो कर रहे थे. इस दौरान गायक और गिटारवादक बॉबी परफॉर्म कर रहे थे और उनके गाने पर दर्शक झूम रहे थे. इसी दौरान स्टेज पर पीछे लगे फायर वर्क्स से एक चिंगारी निकली जिससे गायक के बालों में आग लग गई.

  • 3/5

आग लगने के बाद भी सिंगर बॉबी जेनसन गाते रहे और उन्हें इसकी खबर तक नहीं लगी. हालांकि उनके बैंड में ही काम करने वाले अन्य लोगों ने जब यह देखा तो वो भागे-भागे गायक तक पहुंचे और उसके बालों में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान भी जेनसन अपनी प्रस्तुति देते रहे.

Advertisement
  • 4/5

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कार्यक्रम खत्म होने के बाद गायक जेनसन ने बताया कि उनके असली बाल में आग लगी थी और उन्होंने कोई विग का इस्तेमाल नहीं किया था.

  • 5/5

उन्होंने इस घटना पर चुटकी लेते हुए कहा, "शो से पहले यह वास्तव में बहुत अच्छा और मूर्खतापूर्ण था, अब मेरे पास ऐलिस कूपर के बेहतर कट हैं."

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement