Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना काल में गर्लफ्रेंड का बर्थ डे मनाने इटली पहुंचे रोनाल्डो, पुलिस जांच में जुटी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • 1/5

फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थ डे मनाने के लिए इटली पहुंचे थे हालांकि कोरोना काल में उनके खिलाफ जांच हो सकती है. रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड को इटली में मौजूद कोरमाएर के रिजॉर्ट ले गए थे जो तुरिन से 93 मील दूर है. रोनाल्डो की इस दो दिन की ट्रिप के लिए उन्होंने फ्रांस के बॉर्डर से निकल इटली में कदम रखा था हालांकि इटली की कोरोना गाइडलाइन्स के चलते उनकी ये ट्रिप सुर्खियों में आ गई है. 

  • 2/5

हालांकि इटली की कोरोना गाइडलाइन्स के हिसाब से इन दोनों शहरों में घूमने के लिए यात्रा करने पर बैन लगाया गया है.  इटली के कोरोना वायरस नियमों के मुताबिक, 15 फरवरी तक इटली में यात्रा करना बैन है. हालांकि प्रोफेशनल काम, स्वास्थ्य और इमरजेंसी के चलते यात्रा की जा सकती है. कोरोना वायरस के शुरुआती दौर में इटली को जान-माल का काफी नुकसान पहुंचा था इसलिए प्रशासन कोरोना गाइडलाइन्स को लेकर काफी सख्ती बरत रहा है.

  • 3/5

रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो और रोड्रिगेज ने दो दिन वेल वेनी एरिया में बिताए थे. क्रिस्टियानो मंगलवार की शाम रोड्रिगेज का 27वां बर्थ डे मनाने के लिए फाइव स्टार होटल ले मेसीफ होटल में थे. ये वही जगह है जहां रोड्रिगेज ने पिछले साल अपना बर्थ डे मनाया था. हालांकि उस बार रोनाल्डो उनके साथ नहीं थे. दोनों ने बर्फीले पहाड़ों पर स्नोमोबाइल का भी मजा उठाया. यहां समय बिताने के बाद रोनाल्डो और रोड्रिगेज वापस तुरिन लौट आए थे. 

Advertisement
  • 4/5

हालांकि अब प्रशासन रोनाल्डो और उनकी ट्रिप की जांच कर रही है. माना जा रहा है कि रोनाल्डो को 400 पाउंड्स का फाइन झेलना पड़ सकता है. रोनाल्डो के वर्तमान क्लब युवेंतस के साथ 7 मिनट फील्ड पर बिताने के चलते वे इतना पैसा कमा लेते हैं. रोनाल्डो इससे पहले इंग्लैंड के मैनचेस्टर यूनाइटेड और स्पेन के रियल मैड्रिड जैसे प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 

  • 5/5

गौरतलब है कि रोनाल्डो को बुधवार को हुए मैच के लिए रेस्ट दिया गया था. युवेंतस के हेड कोच आंद्रे पिरलो ने ये फैसला किया था. 35 साल के रोनाल्डो अपनी शानदार फिटनेस के चलते आज भी दुनिया के सबसे पॉपुलर और खतरनाक स्ट्राइकर बने हुए हैं. वे इस सीजन में 20 गोल कर चुके हैं हालांकि उन्होंने पिछले 5 मैचों में दो गोल ही दागे हैं.  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement