Advertisement

ट्रेंडिंग

बिहार से केरल तक देश की बेटी ने चलाई 3306 KM साइकिल, दिया ये संदेश

रंजीत कुमार सिंह
  • नालंदा,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST
  • 1/5

बिहार के नालंदा में रहने वाली अर्पणा सिन्हा ने ऐसा कमाल किया है, जिससे उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. अर्पणा ने  'ग्रीन इंडिया' पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर बिहार से केरल तक की यात्रा साइकिल से पूरी की. 

  • 2/5

इस दौरान उन्होंने करीब 3306 किलोमीटर की दूरी साइकिल से 28 दिनों में पूरी कर इतिहास रच दिया. अपर्णा सिन्हा के साथ इस मुहिम में उत्पल कांत भी शामिल थे. उनकी इस जबरदस्त कामयाबी को लेकर उनके बिहारशरीफ लौटने पर भव्य स्वागत किया गया. 

  • 3/5

रेलवे स्टेशन पर जैसे ही अपर्णा और उत्पल कुमार पहुंचे तो लोगों ने उन्हें माला-फूल पहनाकर उनका अभिनंदन किया.  उन्होंने 14 जुलाई को बिहारशरीफ के मेघी नगमा गांव से यात्रा की शुरुआत की थी. मंत्री श्रवण कुमार ने दोनों को हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा के लिए रवाना किया था.

Advertisement
  • 4/5

28 दिनों तक बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र ,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल तक का करीब 3306 किलोमीटर का सफर तय कर दोनों केरल पहुंचे थे. अर्पणा सिन्हा कुछ साल पहले पर्वतारोहण में भी अपना परचम लहरा चुकी हैं.  

  • 5/5

अर्पणा 2011 से स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी काफी नाम कमाया है. खेल की दुनिया में वो कई उपलब्धियां को हासिल कर चुकी हैं और 60 से ज्यादा पदक अपने नाम कर चुकी है. उन्होंने कराटे, खो-खो, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स एवं पर्वतारोहण में कई पदक जीते हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement