Advertisement

ट्रेंडिंग

ससुराल में बिना बताए आई बेटी तो मायके वालों ने पेड़ से लटकाकर बुरी तरह पीटा, Video वायरल

चंद्रभान सिंह भदौरिया
  • झाबुआ,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • 1/7

मध्य प्रदेश के झाबुआ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपका रिश्तों पर से भरोसा उठ जाएगा. झाबुआ के फुटतालाब गांव में एक परिवार ने बिना ससुराल में बताए मामा के घर जाने पर युवती को बांध कर बेहरहमी से बुरी तरह पीटा. 

  • 2/7

इससे भी जब उनका जी नहीं भरा तो युवती को गांव में पेड़ से लटका कर परिवार के बाकी सदस्यों ने बारी-बारी से लाठियों से मारा. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई.

  • 3/7

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कुछ लोग एक लड़की को बुरी तरह पीट रहे हैं. लड़की रो रही है, गिड़गिड़ाकर अपनों से ही रहम की भीख मांग रही है लेकिन उसे पीट रहे भाई और पिता का दिल नहीं पसीजा.

Advertisement
  • 4/7

क्रूर भाइयों ने अपनी बहन को कभी पेड़ से लटकाकर तो कभी जमीन पर पटककर पीटा. घटनाक्रम बीते 28 जून के शाम की है. जानकारी के मुताबिक 20 साल की पीड़ित युवती की शादी पास के ही भूरछेवडी गांव में हुई था और पति उसे छोड़कर अकेले मजदूरी करने गुजरात चला गया.

  • 5/7

इससे नाराज होकर युवती अपने मामा के घर पहुंच गई. इस बात से गुस्साए घरवाले उसे मायके ले आए और बेरहमी से पीटने लगे. जिन भाइयों को युवती ने राखी बांधी थी उन्हीं भाइयों ने कभी उसे पेड़ से लटकाकर पीटा तो कभी रोड पर घसीट कर और पटककर पीटा.

  • 6/7

वीडियो जब वायरल हुआ तो पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया और 1 जुलाई को इस मामले में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मुकदमे में युवती के ही परिवार के चार लोगों केल सिंह निनामा, कारम निनामा, दिनेश निनामा और उदय निनामा को आरोपी बनाया.

Advertisement
  • 7/7

एसपी विजय भगवानी के मुताबिक इस मामले में 1 जुलाई की रात को एफआईआर दर्ज की गई और शुक्रवार को इस घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement