Advertisement

ट्रेंडिंग

द‍िल्ली IIT में एग्जाम कैंस‍िल हुए तो छात्रों ने लगाए 'जय कोरोना' के नारे

aajtak.in
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • 1/5

दुनिया भर में कोरोना से अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी 81 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है. कोरोना के महामारी घोषित होने के बाद अब भारत सरकार समेत राज्य सरकारें एक्शन में है. (Demo Photo)

  • 2/5

दिल्ली में भी 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और एग्जाम भी रद्द कर दिए गए हैं. इस बीच एक आईआईटी दिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एग्जाम कैंसिल होने पर कथित तौर पर आईआईटी दिल्ली के छात्र 'जय कोरोना' के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो गया.

  • 3/5

कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कर्नाटक में कोरोना से पहली मौत हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 20 मरीज सामने आ चुके हैं. अब ये आंकड़ा 81 तक पहुंच गया है. वहीं, पूरे विश्व में 1,34,679 लोग संक्रमित हैं और 5000 लोगों की मौत हो गई है. (Demo Photo)

Advertisement
  • 4/5

WHO के मुताबिक, गुरुवार को 24 घंटे में पूरी दुनिया में 321 लोगों की मौत हो गई. कोरोना वायरस के इस कहर से निपटने और काबू पाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें पूरे एहतियात बरत रही हैं. सार्वजनिक आयोजनों से लेकर स्कूल कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है. (Demo Photo)

  • 5/5

बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप और न बढ़े इसे लेकर सरकार और भी कदम उठा रही है. शुक्रवार को सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर सेना ने एक महीने तक सभी भर्तियों पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही लोगों से ट्रैवल न करने की अपील की गई है. जरूरत हो तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सलाह दी गई है. (Demo Photo)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement