एक शख्स के बचपन के दोस्त की गर्लफ्रेंड का पर्सनल फोटो गलती से एक ग्रुप में शेयर हुआ तो ग्रुप के एक शख्स ने इसे डिलीट करने के लिए 1 करोड़ रुपये की डिमांड कर दी. इस रकम को देने के लिए ब्लैकमेलिंग का शिकार शख्स ने 4 बच्चों का किडनैप करने का प्लान बनाया. जब वह एक बच्चे को शादी के मंडप से किडनैप करने पहुंचे तो पुलिस ने मौके से ही सबको अपनी गिरफ्त में ले लिया. यह सनसनीखेज घटना देश की राजधानी दिल्ली की है. (Demo Photo)
दिल्ली के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम ने 6 साल के नन्हे बच्चे की किडनैपिंग के प्लान के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने शादी के मंडप से 3 किडनैपर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
6 साल का दीपांशु एक निजी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ाई कर रहा है. वह मंगलवार को अपने मामा की शादी में शामिल होने के लिए यमुना पार से मां-पिता के साथ नवादा आया था. लेकिन इसे नहीं पता था कि इसके घर के सामने रहने वाले जिस पंकज अंकल के साथ वह अक्सर खेलता रहता था, वही उसको किडनैप करने उसकी मामा की शादी में पहुंच गया है.
बच्चे की मां ने बताया कि जिस पंकज ने उनके बच्चे को किडनैप करने का प्लान बनाया था, वह उनके घर के सामने वाली बिल्डिंग में ही रहते थे. इस मामले में पुलिस की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए शादी के पंडाल से 3 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया, जहां ये बच्चे को किडनैप करने पहुंचे थे जबकि चौथे को पुलिस ने पहाड़गंज से गिरफ्तार किया. वह इस किडनेपिंग के प्लान का सूत्रधार था.
पुलिस के अनुसार कैब ड्राइवर द्वारा दी गई जानकारी पर सर्विलांस, नम्बर के लोकेशन, फेसबुक और वॉट्सऐप की मदद से पुलिस ने जानकारी इकट्ठा की और सोशल मीडिया से मिले फोटो की सहायता से अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पंकज के बचपन का दोस्त है प्रणव, जिसका गर्लफ्रेंड के साथ पर्सनल फोटो गलती से शेयर हो गया. उसमें से एक शख्स के पास जब यह फोटो पहुंचा तो उसने 1 करोड़ रुपये की डिमांड कर दी, तब फोटो डिलीट करने की बात कही. उसी एक करोड़ की रकम को इकट्ठा करने के लिए प्रणव ने 4 बच्चों का किडनैप करके सबसे 30-30 लाख की रकम फिरौती की डिमांड करने की प्लानिंग बनाई.
उसी कड़ी में प्रणव ने पंकज के घर के सामने रहने वाले नितिन राणा के घर को टारगेट किया जो रेलवे में नौकरी करते हैं. दक्ष इनका बड़ा बेटा है जिसको किडनैप करने का प्लान बनाया था.