मानवता को तार-तार करने वाला एक सनसनीखेज मामला राजस्थान के उदयपुर जिले से आया है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में पड़ोसी की दो बेटियों की गले पर चाकू रखा और उन्हें एसिड पिला दिया गया.
उदयपुर जिले की वल्लभनगर तहसील के गुमानपुरा इलाके में उस समय अफरा तफरी मच गई जब आपसी लड़ाई ने एक बड़े विवाद का रूप ले लिया.
गुमानपुरा इलाके में शंकर लाल चौधरी और मोहम्मद अयूब कई सालों से एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. नाली में कचरे को लेकर कई बार दोनों में विवाद हो चुका है. सोमवार की सुबह भी दोनों के परिवार में विवाद हुआ और इसने बड़ा रूप ले लिया.