Advertisement

ट्रेंडिंग

दो बहनों के गले पर चाकू रख प‍िलाया एस‍िड, नाली के व‍िवाद में हमला

aajtak.in
  • 24 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • 1/5

मानवता को तार-तार करने वाला एक सनसनीखेज मामला राजस्थान के उदयपुर ज‍िले से आया है. बताया जा रहा है क‍ि आपसी व‍िवाद में पड़ोसी की दो ब‍ेटियों की गले पर चाकू रखा और उन्हें एस‍िड प‍िला द‍िया गया.

  • 2/5

उदयपुर ज‍िले की वल्लभनगर तहसील के गुमानपुरा इलाके में उस समय अफरा तफरी मच गई जब आपसी लड़ाई ने एक बड़े व‍िवाद का रूप ले ल‍िया.

  • 3/5

गुमानपुरा इलाके में शंकर लाल चौधरी और मोहम्मद अयूब कई सालों से एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. नाली में कचरे को लेकर कई बार दोनों में व‍िवाद हो चुका है. सोमवार की सुबह भी दोनों के पर‍िवार में व‍िवाद हुआ और इसने बड़ा रूप ले ल‍िया.

Advertisement
  • 4/5

जब अयूब और उसके पर‍िवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे, जब शंकरलाल चौधरी के पर‍िजनों चैनराम चौधरी और कांता चौधरी ने अयूब की दोनों बेट‍ियों के गले पर चाकू रख कर एस‍िड प‍िला द‍िया.

  • 5/5

जब दोनों बहनें परेशान हुईं तो दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. अयूब की दोनों बच्च‍ियों में एक बच्ची मानस‍िक रूप से बीमार रहती है. शंकर चौधरी के आरोपी बेटे और बेटी के ख‍िलाफ वल्लभनगर थाने में मामला दर्ज करवा द‍िया गया है ज‍िसके बाद पुल‍िस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement