कभी-कभी अस्पताल में भर्ती मरीज के ऑपरेशन के बाद ऐसी खबरें सामने आती है जिससे सब हैरान रह जाते हैं. ऐसी ही एक घटना असम के गुवाहाटी से सामने आई है, जहां एक अस्पताल के डॉक्टर उस समय हैरान रह गए, जब उन्होंने सर्जरी के दौरान एक युवक के मूत्राशय से हेडफोन का केबल निकाला.
(All Photos: Wallie Islam)
दरअसल, इस घटना का वीडियो और कुछ फोटोज उस डॉक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर
शेयर किए हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर्स कैसे मरीज के पेट से केबल निकाल रहे हैं. इसके अलावा कई अन्य तस्वीरें भी डॉक्टर ने
शेयर की हैं.
डॉक्टर वली इस्लाम ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि
मैं पिछले 25 साल से सर्जरी कर रहा हूं लेकिन इस तरह का मामला पहली बार
देखने को मिला है. उन्होंने बताया कि एक शख्स उनके पास आया और उसने बताया
कि गलती से उसने हेडफोन केबल निगल ली है.
डॉक्टर इस्लाम ने यह भी
बताया कि केबल उस शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट से अंदर डाल ली थी लेकिन
उसकी यही उसकी सबसे बड़ी भूल हो गई. हालांकि उस शख्स की मानसिक हालत अच्छी
नहीं रही है.
मरीज कुछ हफ्ते पहले ही डॉक्टर्स के पास गया और
पेट दर्द की शिकायत बताई. हालांकि उसने डॉक्टरों को बताया था कि उसने गलती
से हेडफोन केबल निगल लिया है. डॉक्टर ने जब युवक के पेट को स्कैन किया तो
उन्हें कुछ भी नहीं मिला.
जब डॉक्टर ने एक्सरे से मूत्राशय की जांच
की तो वहां पर हेडफोन केबल होने का पता चला. इसके बाद डॉक्टर ने
शख्स का ऑपरेशन किया और उस केबल को बाहर निकाला.
इस पूरी घटना के बारे में डॉक्टर वली इस्लाम ने खुद बताया है. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट लिखा और उसमें उन्होंने पूरी कहानी बताई.
इस
मामले के सामने आते ही लोग भी हैरान रह गए. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं
दे रहे हैं. डॉक्टर वली इस्लाम की पोस्ट जमकर वायरल हो रही है. लोग इस सफल ऑपरेशन के लिए उनकी
तारीफ भी कर रहे हैं.
(All Photos: Wallie Islam)