Advertisement

ट्रेंडिंग

आवारा कुत्तों के झुंड ने 6 साल की मासूम पर कर द‍िया अटैक, ले ली जान

संतोष शर्मा
  • अलवर ,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • 1/8

आदमखोर बने कुत्तों ने 6 साल की मासूम की जान ले ली. खेत के पास 8 से 10 कुत्तों का झुंड खड़ा हुआ था ज‍िसने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया. इस घटना में इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. यह शॉक‍िंग घटना राजस्थान के अलवर ज‍िले की है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/8

अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के बरवाड़ाबास गांव में 8 से 10 आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 6 साल की मासूम बालिका अमनदीप कौर को नोच-नोच कर मौत के घाट उतार दिया. कुत्तों ने बच्ची को जिंदा ही नोच नोच खाया. 

  • 3/8

गंभीर रूप से घायल बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे बचाया नहीं जा सका. रामगढ़ पुलिस ने मृतक बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

Advertisement
  • 4/8

मृतक बच्ची के पिता सोहन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वह दिहाड़ी मजदूरी करने खेत पर गया था. मेरी 6 साल की बेटी अमनदीप कौर खेत में मुझे पानी देने आ रही थी. बीच रास्ते में 10 से 15 कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया.

  • 5/8

कुत्तों ने इतना काट लिया कि मासूम के शरीर का कोई अंग ऐसा नहीं बचा था जहां से खून नहीं निकल रहा था जिसके कारण वह पूरी तरह खून से लथपथ हो चुकी थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 6/8

किसी पड़ोसी की निगाह पड़ी तो उसने उसे कुत्तों से छुड़ाया. इसके बाद उसे रामगढ़ के अस्पताल लेकर आए. यहां के अस्पताल से अलवर रैफर कर दिया. अलवर में बच्ची ने दम तोड़ दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 7/8

इस घटना के बाद पूरे गांव में दुख है. ग्रामीणों का कहना है कि जानवरों के काटने की घटना है. हमें जानवरों के नेचर को देखकर सावधानी बरतने की जरूरत है. छोटे बच्चों को अकेले घर से बाहर दूर भेजने से बचना चाहिए.

  • 8/8

रामगढ़ थाने के एएसआई हरिप्रसाद ने बताया कि मृतक बालिका के पिता दिहाड़ी पर गए थे, ज‍िसके ल‍िए बच्ची पानी लेकर आई थी. रास्ते में कुत्तों के झुंड ने बच्ची के मुंह को छोड़ कर सब जगहों से काट कर शरीर को नोच लिया. पूरा शरीर पर खून ही खून हो लथपथ हो गया था. बच्ची को रामगढ़ से अलवर रैफर किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement