Advertisement

ट्रेंडिंग

पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात था एंटी ड्रोन सिस्टम, जानें खासियत

aajtak.in
  • 15 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST
  • 1/5

देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है इस खास मौके पर डीआरडीओ के बनाए हुए एंटी-ड्रोन सिस्टम को शनिवार को लाल किले पर तैनात किया गया. यह सिस्टम 3 किमी तक किसी भी माइक्रो ड्रोन का पता लगा सकता है और लेजर हथियार का उपयोग करके उसे नीचे गिरा सकता है.

(Photo ANI)

  • 2/5

डीआरडीओ के अनुसार ये छोटे से छोटे ड्रोन को तीन किलोमीटर के दायरे में आने से रोकता है. जैमिंग के जरिये से या लेजर-आधारित डायरेक्टेड एनर्जी वेपन से ड्रोन के इलेक्ट्रॉनिक्स को आने से रोकता है.

(Photo ANI)

  • 3/5

पीएम मोदी पर खतरे को भांपते हुए DRDO ने मेक इन इंडिया अभियान के तहत खास तरह की एंटी ड्रोन डिवाइस तैयार की है. इसका इस्तेमाल राष्ट्रीय खतरे के खिलाफ भी किया जा सकता है. इस डिवाइस की मदद से ड्रोन को निष्क्रिय करने के अलावा उसका कंट्रोल भी हासिल किया जा  सकता है.

(Photo ANI)

Advertisement
  • 4/5

चीन और पाकिस्तान से बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार, सेना के लिए आधुनिक हथियार और दूसरे जरूरी सामनों पर खासा तवज्जो दे रही है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि LoC से लेकर LAC तक देश की संप्रभुता पर कोई आंच नहीं आने देंगे.

(Photo ANI)

  • 5/5

पीएम की सुरक्षा के लिए एनएसजी, एसपीजी और इंडो- तिब्बतन सीमा पुलिस के जवान मौजूद थे. लाल किले और आसपास के इलाके में 300 से ज्यादा कैमरे सुरक्षा के लिए लगाए गए थे और उनके फुटेज की निगरानी 24 घंटे की गई थी. इसके अलावा ड्रोन से भी चारों तरफ नजर रखी जा रही थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement