जयपुर में हो रही तेज बारिश की वजह से 2400 साल पुरानी मिस्र से लाई गई ममी पानी में डूबने से बाल-बाल बच गई. 1981 के बाद पहली बार राजस्थान का अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पानी में डूबा. मिस्र से लाई गई है ममी यहां पर 130 साल से रखी हुई है.
(Photo credit: Nikhil Sharma)
14 अगस्त को जयपुर में 7.36 इंच बारिश हुई जिसकी वजह से अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में 5 फीट पानी भर गया. इस म्यूजियम के बेसमेंट की गैलरी में रखी 2400 साल पुरानी ममी के 4 फीट ऊंचे बॉक्स तक पानी पहुंच गया. कर्मचारियों ने शीशे को तोड़कर ममी को बाहर निकाला. अच्छी बात यह थी कि ममी काफी ऊंचाई पर शीशे में पैक करके रखी हुई थी.
(Photo credit: Nikhil Sharma)
तूतू नाम की महिला की यह ममी 322 ईसा पूर्व टौलोमाइकयुग की है. मिस्र की महिला पुजारिन तूतू का संरक्षित मृत शरीर पैनोपोलिस शहर के अखमीन से लाया गया था. कहा जाता है कि 2400 सौ साल पुराने इस ममी को काहिरा लाया गया और वहां से 130 साल पहले जयपुर पहुंची थी.
(Photo credit: Nikhil Sharma)
बारिश की वजह से पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की 100 से ज्यादा फाइलें पूरी तरह से पानी में डूब चुकी हैं और कई दुर्लभ पांडुलिपियां भी बर्बाद हो गई हैं. जिसे सुखाने में पिछले 3 दिन से अल्बर्ट हॉल के कर्मचारी लगे हुए हैं.
(Photo credit: Nikhil Sharma)
अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के संरक्षक राकेश ओलक ने कहा कि एक महीने से ज्यादा वक्त लग जाएगा इन चीजों को सही करने में. हमारे बेहद महत्वपूर्ण नक्शे और पांडुलिपि समेत कई दुर्लभ चित्र भी इसमें बर्बाद हुए हैं. हमने 3 दिन के लिए अल्बर्ट हॉल को बंद कर दिया है और भीगे हुए सामान को सुखाने में लगे हुए हैं.
(Photo credit: Nikhil Sharma)