Advertisement

ट्रेंडिंग

थाईलैंड की गुफा में पहुंचे खरबपति एलन मस्क, दिया मिनी 'सबमरीन'

अभि‍षेक आनंद
  • 10 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • 1/5

अमेरिकी कंपनी टेस्ला और स्पेस-एक्स के प्रमुख एलन मस्क ने थाईलैंड में उस गुफा का दौरा किया है जहां फुटबॉल टीम के बच्चे फंसे हुए हैं. खरबपति एलन मस्क ने गुफा की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि वे केव-3 जाकर लौटे हैं. अगर जरूरत होगी तो मिनी सबमैरीन तैयार है. उन्होंने कहा कि इसे रॉकेट पार्ट्स से बनाया गया है. इसमें एक बच्चा लेट सकता है और बाहर आ सकता है. हालांकि, थाईलैंड में बचाव अभियान के प्रमुख ने एलन मस्क के आइडिया को सराहा, लेकिन उस गुफा में इस्तेमाल के योग्य नहीं बताया. हालांकि, मस्क ने कहा कि वे सबमैरीन वहीं छोड़ रहे हैं, ताकि भविष्य में कभी जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके. इंस्टाग्राम पर उन्होंने बाढ़ ग्रस्त गुफा और बचावकर्मियों का वीडियो पोस्ट किया.

  • 2/5

इधर, थाईलैंड की गुफा में फंसे हुए आखिरी चार बच्चों और उनके कोच को बाहर निकालने के अभियान को मंगलवार को फिर से शुरू किया गया. गुफा से बीते दो दिनों के बचाव अभियान में आठ बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है लेकिन कोच सहित पांच अभी भी अंदर हैं.

  • 3/5

चियांग राइ के पूर्व गवर्नर और बचाव अभियान के कमांडर नारोंगसाक ओसोतानकोर्न ने सोमवार रात को कहा था कि तीसरे बचाव अभियान की तैयारी में 20 घंटे लगे लेकिन मौसम और जलस्तर को देखते हुए समय में कुछ बदलाव किया जा सकता है.

Advertisement
  • 4/5

गुफा से सुरक्षित निकाले गए आठ बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है. डॉक्टर्स उनकी जांच कर रहे हैं. नारोंगसाक ने कहा कि जिन बच्चों को बचाया गया है, उनकी हालत अच्छी है.

  • 5/5

सोमवार को बचाए गए बच्चों की हालत उससे पहले दिन बचाए गए बच्चों की तुलना में बेहतर हैं. गौरतलब है कि 23 जून को फुटबॉल अभ्यास के बाद ये 12 बच्चे और उनके कोच गुफा में घूमने गए थे लेकिन भारी बारिश की वजह से अंदर ही फंस गए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement