Advertisement

ट्रेंडिंग

बच्चे के जन्म के दौरान महिला का गर्भाशय भी आया बाहर, डॉक्टरों ने यूं बचाई जान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • 1/8

एक बच्चे के जन्म में मां को कितनी तकलीफ होती है आमतौर पर इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है. ऐसे में एक महिला ने बच्चे को जन्म देते वक्त होने वाले भयानक लेबर पेन (दर्द) का खुलासा किया जिसमें उसका गर्भाशय ही बाहर आ गया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

  • 2/8

टिकटॉक यूजर स्टेफ ने अपने फॉलोअर्स के साथ पहले बच्चे के जन्म की कहानी साझा की, जिसमें खुलासा किया गया कि डॉक्टरों ने उसके बच्चे को जन्म देने के बाद उसके गर्भाशय को बाहर बाल्टी (बकेट) में रखा था. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)

  • 3/8

वीडियो में महिला ने कहा, "प्रसव के बाद मैंने एक परेशान करने वाली चीज देखी, 'मेरा गर्भाशय  बाहर निकल गया था और उन्होंने (डॉक्टरों) उसे एक बाल्टी में रख दिया था." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
  • 4/8

इस वीडियो को अब तक 2.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जिसपर उनके फॉलोअर्स उसके अनुभव के बारे में और ज्यादा जानने के लिए  बेताब हैं. बाद में महिला ने अपने फॉलोअर्स को बताया कि "हां, बाद में डॉक्टरों ने उसे वापस मेरे अंदर डाल दिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 5/8

महिला ने बताया, उसका गर्भाशय उलट गया था और प्लेसेंटा मेरे गर्भाशय की दीवार से जुड़ी हुई थी. जब प्लेसेंटा को बाहर निकालने की कोशिश की गयी तो उसके साथ गर्भाशय भी बाहर आ गया. बता दें कि प्लेसेंटा द्वारा गर्भाशय में स्थित भ्रूण के शरीर में माता के रक्त का पोषण पहुंचता जिससे भ्रूण की वृद्धि होती है. यह अंग माता और भ्रूण के शरीरों में संबंध स्थापित करता है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

  • 6/8

महिला ने कहा, " इसके बाद सर्जन ने मेरे गर्भाशय को एक बाल्टी में डाल दिया और वे मुझे तुरंत ऑपरेशन थियेटर में ले गए  जहां उन्होंने मुझे हिस्टरेक्टॉमी के लिए तैयार किया क्योंकि मेरा गर्भाशय अंदर वापस नहीं जा रहा था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
  • 7/8

महिला ने बताया कि जब उन्हें 24 घंटे बाद होश आया तो बताया गया कि गर्भाशय के अंदर जाने का चांस 50/50 जैसा था. स्टेफ ने खुलासा किया कि इस अनुभव के बाद उन्होंने बहादुरी से और बच्चे पैदा करने का फैसला किया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 8/8

हालांकि महिला ने कहा कि डॉक्टरों ने उसे कहा है अब बच्चे पैदा करना उसके लिए बहुत मुश्किल होगा. महिला ने साफ किया कि "यह मई 2017 की घटना है. मैं 2019 में फिर गर्भवती हो गई और अपना अंतिम  बच्चा पैदा किया. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट) 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement