Advertisement

ट्रेंडिंग

फेसबुक पर केरल सीएम के खिलाफ लिखना पड़ा भारी, चली गई नौकरी

aajtak.in
  • 27 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST
  • 1/5

केरल में एक एयरपोर्ट कर्मचारी को राज्य सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखना भारी पड़ गया और उसकी नौकरी चली गई. दरअसल कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के एक कर्मचारी ने केरल सरकार के खिलाफ फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था जिसके बाद कथित तौर पर उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.
 

  • 2/5

केएल रमेश  नाम के कर्मचारी ने अपनी पोस्ट में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की आलोचना की थी जिसके बाद कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी थुलासीदास ने रमेश को लेकर टर्मिनेशन ऑर्डर जारी कर दिया. रमेश कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फायर एंड रेस्क्यू विंग के अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे.
 

  • 3/5

बता दें कि रमेश ने अपने फेसबुक पोस्ट पर पद्मनाभस्वामी मंदिर के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की थी जबकि राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की थी.
 

Advertisement
  • 4/5

इस साल जुलाई में, जस्टिस यूयू ललित और इंदु मल्होत्रा ​​की अध्यक्षता वाली दो-न्यायाधीश पीठ ने 2011 के केरल हाई कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें राज्य सरकार को मंदिर के प्रबंधन और संपत्तियों पर नियंत्रण करने के लिए एक ट्रस्ट स्थापित करने का निर्देश दिया था.

  • 5/5

वहीं रमेश ने कहा है कि वो इस फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. कर्मचारियों के एक समूह ने भी रमेश को नौकरी से हटाए जाने के फैसले के खिलाफ कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एमडी को चिट्ठी लिखी है. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement