Advertisement

ट्रेंडिंग

लाइव शो में एंकर के दांत निकल कर गिर गए, फिर भी जारी रखा प्रोग्राम

aajtak.in
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • 1/13

लाइव टीवी शो के दौरान एक एंकर का दांत अचानक उस समय निकलकर बाहर गिर गया जब वो न्यूज पढ़ रही थी. दिलचस्प बात ये है कि इस घटना का वीडियो उस महिला एंकर ने खुद शेयर किया और पूरी कहानी विस्तार से बताई. 
(Photos: insta/marichka padalko)

  • 2/13

यह मामला यूक्रेन के एक टीवी शो का है, इस टीवी चैनल की एंकर मरीका पडल्को न्यूज पढ़ रहीं थीं. अचानक उनका आगे का दांत निकलने लगा. न्यूज पढ़ते-पढ़ते पडल्को ने अपने मुंह पर हाथ रख लिया और दांत उनके हाथ में आ गया.

  • 3/13

दांत निकलने के बावजूद इस एंकर ने न्यूज पढ़ना जारी रखा और तब तक पढ़ती रहीं जब तक कि प्रोग्राम समाप्त नहीं हो गया. इस घटना का वीडियो एंकर मारीका पडल्को ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया और अपने इसके बारे में विस्तार से लिखा है.

Advertisement
  • 4/13

पडल्को ने लिखा कि 20 साल के करियर में ऐसा पहली बार मेरे साथ हुआ है. शो के दौरान अचानक मेरा दांत मुंह के बाहर निकलकर गिरने लगा, तब मेरे सहयोगी ने कहा कि तुम्हारा दांत गिर रहा है. मैंने तुरंत हाथ लगाकर उसे नीचे गिरने से बचा लिया. उस दौरान लाइव न्यूज रिपोर्ट चल रही थी.

  • 5/13

उन्होंने आगे लिखा कि ऐसे में मुझे शांत रहकर और बिना ओवर रिएक्ट करते हुए न्यूज पढ़नी थी. मैंने तुरंत खुद को संभाला और न्यूज पढ़ने लगी और फिर पूरे प्रोग्राम को खत्म किया.

  • 6/13

हालांकि, इसी पोस्ट में पडल्को ने अपने दांत की पूरी कहानी बताई. उन्होंने लिखा कि करीब 10 साल पहले यह तब हुआ था जब मेरी बेटी अलार्म घड़ी से खेल रही थी तो उसने घड़ी को मेरे मुंह पर मार दिया था और तभी मेरा दांत टूट गया था. फिर भी मैंने अपना करियर जारी रखा.

Advertisement
  • 7/13

पडल्को का ये वीडियो और उनकी पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. बहुत सरे लोग पडल्को की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आप बेहद खास और शानदार है.

  • 8/13

पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा कि टीवी लाइव इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इस दौरान कुछ भी हो सकता है. पडल्को के साथ यह घटना होने के बावजूद भी वो ना सिर्फ एकदम शांत बनी रहीं बल्कि उन्होंने अपना काम भी पूरा किया.

  • 9/13

पडल्को अपने इंस्टाग्राम पेज पर तमाम अनुभव शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपनी और अपने परिवार की तमाम तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हुई हैं. लोग उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं.

Advertisement
  • 10/13

उनका ये वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वे दुनियाभर में अचानक सुर्खियों में आ गईं. इस घटना के बाद भी पडल्को ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.

  • 11/13

रिपोर्ट्स के मुताबिक पडल्को के चैनल ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. लोगों को सकारात्मक संदेश देने के लिए उनके चैनल ने उनकी तस्वीर भी शेयर की है.

  • 12/13

यूजर्स लगातार कमेंट करके पडल्को को बधाई संदेश दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि सच्ची पत्रकारिता यही है कि आप बिना झिझके अपने काम को कर रही हैं. सही मायने में यही है, 'शो मस्ट गो ऑन'

  • 13/13

( सभी तस्वीरें/वीडियो- instagram/marichka padalko )

यहां देखें वीडियो...


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement