झारखंड के धनबाद से एक चौंकाने वाली खबर आई है. धनबाद के केंदुआडीह में तेज आवाज के साथ जमीन फट पड़ी और उसमें से भारी मात्रा में आग और जहरीले गैस का रिसाव होने लगा. अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना बीसीसीएल एवं जिला प्रशासन को दे दी है. साथ ही लोगों को घटना स्थल से दूर रखने का प्रयास कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीसीसीएल के लोयाबाद एरिया-5 के वासदेवपुर कोलियरी के संजय उद्योग आउटसोर्सिंग माइंस में मंगलवार को जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ. अचानक हुए इस ब्लास्ट के बाद उस जगह से तेजी से आग के साथ गैस रिसाव शुरू हो गया. ब्लास्ट के बाद के बाद कुछ समय के लिए उक्त स्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा. उसके बाद घटना स्थल पर नजारा देखने वालों की भीड़ इकट्ठा होने लगी.
सूचना मिलने के बाद केंदुआडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की ओर से लगातार लोगों से गैस रिसाव वाली जगह से दूर रहने की अपील की जा रही है. वहीं, प्रबंधन के अब तक नहीं पहुंचने से लोगों में बेहद नाराजगी भी देखी जा रही है.
वहीं, मौके पर पहुंचे केंदुआडीह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विनोद उरांव ने बताया कि घटनास्थल से लोगों को हटा दिया गया है और इसकी सूचना स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधक और जिला प्रशासन को दे दी गई है. जल्द ही उक्त स्थल पर बालू भराई कर आग पर काबू पा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित जगह पर विस्थापित करने को लेकर लंबे समय से बीसीसीएल और जिला प्रशासन की तरफ से जद्दोजहद की जा रही है. किंतु लोग अलग-अलग कारणों से उक्त स्थल को छोड़ना नहीं चाहते. फिलहाल लोगों को घटना स्थल से दूर कर दिया गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना पहले भी यहां रफ्तार के साथ आग और गैस का रिसाव हुआ करता था लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के चलते आज यह घटना फिर से हो गई. समय रहते प्रबंधन अगर ध्यान देता, तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती. प्रबंधन इसकी सही रूप से भराई नहीं करेगा तो आने वाले दिनों में किसी बड़े हादसा हो सकता है.
इस इलाके में हजारों घर हैं. घनी आबादी वाले इलाके में ब्लास्ट हुआ है. ये आबादी कभी भी हादसे की जद में आ सकती है और जानमाल की क्षति हो सकती है. प्रबंधन को सूचना दिए जाने के बाद भी कोई अधिकारी यहां नहीं पहुंचा है.