Advertisement

ट्रेंडिंग

आपस में 'लड़' रहे हाथी के दो बच्चे, वीडियो देख लोगों को याद आई दोस्ती

aajtak.in
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • 1/5

कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे फनी वीडियोज वायरल हो जाते हैं कि उसे देखकर किसी का भी मन प्रसन्न हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हाथी के दो बच्चे आपस में लड़ रहे हैं.

  • 2/5

दरअसल, इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रमन ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सच्चे दोस्तों को समर्पित जो हमेशा हमारी तरफ से खड़े रहते हैं. इस वीडियो में भावनाएं आपके दिल को पिघला देंगी.'

  • 3/5

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक जगह हाथियों के झुंड के पास दो बच्चे आपस में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक हाथी का बच्चा दूसरे को अपनी सूंड से छेड़ रहा है. जबकि दूसरा लकड़ी के उस पार खड़ा है.

Advertisement
  • 4/5

थोड़ी देर बाद दूसरा भी लकड़ी के इस पार आ जाता है और वह भी पहले वाले को छेड़ने लगता है. हालांकि इसके बाद एक दूसरी ओर चला जाता है. इन दोनों की यह क्यूट हरकत देख हर कोई हंस रहा है.

  • 5/5

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह जमकर वायरल हो रहा है.  

यहां देखें वीडियो...

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement