तालाब के किनारे एक साथ हजारों मछलियां मरी हुई दिखीं तो लोगों में डर फैल गया. मछलियों के मरने की खबर जिला और नगरीय प्रशासन को भी दी गई लेकिन उसपर कुछ हुआ नहीं. अब हालात यह है कि मछलियों की दुर्गंध रिहायशी इलाकों में फैली हुई है. साथ ही यह भी डर है कि कोरोना के काल में कहीं कोई रहस्यमय बीमारी तो नहीं फैल रही.
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी कस्बे के तालाब में एक साथ हजारों मछलियों के मरने से आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. तालाब के पास वाल्मीकि बस्ती में सैकड़ों लोग रह रहे हैं.
तालाब में मछलियां मरने का कारण लोगों की समझ में नहीं आ रहा. एक साथ हजारों मछलियों के मरने से जमकर उठ रही दुर्गंध के मारे सांस लेना भी मुहाल हो गया है.
ऐसे समय में जब देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, तब लोगों को यह डर भी सता रहा है कि कहीं मछलियों के मरने के पीछे कोई रहस्यमय वजह तो नहीं है.
वाल्मीकि बस्ती में रह रहे लोगों के द्वारा इसकी शिकायत जिला और नगरीय प्रशासन को भी
की गई है लेकिन अभी तक समस्या का निवारण नहीं हो सका है. ऐसे में लोगों को
बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.