Advertisement

ट्रेंडिंग

किस्मत हो तो ऐसी, जिस दिन खोली दुकान उसी दिन कमा लिए 7 करोड़ रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • 1/8

किसी कारोबार को मुकाम तक पहुंचाने में सालों की मेहनत लगती है तब जाकर इंसान उससे पैसा कमाता है. लेकिन अमेरिका में एक शख्स इतना भाग्यशाली निकला की जिस दिन उसने अपना कारोबार शुरू किया उसी दिन करोड़पति बन गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

  • 2/8

दरअसल फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने ऑटो पार्ट्स का कारोबार शुरू किया और उसी दिन उसकी 1 मिलियन डॉलर यानी की लगभग 7 करोड़ 35 लाख 53 हजार 650 रुपये की लॉटरी लग गई. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 3/8

कैलाहन के रहने वाले 46 साल के ब्रायन वुडल ने फ्लोरिडा लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि उन्होंने उसी दिन कैलहन में सर्कल के स्टोर से अपना  5 डॉलर का गोल्ड रश सुप्रीम स्क्रैच-ऑफ टिकट खरीदा था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
  • 4/8

उन्होंने बताया, जिस दिन अपनी पत्नी के साथ ऑटो मरम्मत की दुकान का उद्घाटन किया उसी दिन उनकी लॉटरी लग गई. दोनों ने दो खुशियों का जश्न एक साथ मनाया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

  • 5/8

वुडल ने कहा, "मुझे वाहनों को ठीक करने का काम करना पसंद है और हमेशा से ही मेरा सपना रहा है कि मैं अपनी खुद की मरम्मत की दुकान का मालिक बनूं." "हमारे पहले दिन के अंत में मैं कुछ चीजें लेने के लिए सर्कल के पास रुक गया और एक लॉटरी टिकट खरीद ली.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

  • 6/8

कैलाहन ने बताया कि उनकी किस्मत का पिटारा उस वक्त खुल गया जब उन्हें पता चला कि जो टिकट उन्होंने खरीदा था उससे वो 1 मिलियन डॉलर का पुरस्कार जीत गए हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
  • 7/8

वुडल ने सभी पैसों का एकमुश्त भुगतान करने का विकल्प चुना और बताया कि इन पैसों से वो और उनकी पत्नी अपने सभी सपनों को पूरा करेंगे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 8/8

वहीं जिस दुकान से उन्होंने ये लकी और विजयी टिकट खरीदा था उस स्टोर को 2000 डॉलर का कमीशन दिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement