दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की भारतीय ब्रांड है. फोर्ब्स की सूची में शामिल इन 25 व्हिस्की ब्रांड्स में 13 ब्रांडस भारतीय हैं. इतना ही नहीं, सबसे ज्यादा बिकनो वाली व्हिस्की भी भारतीय कंपनियां बनाती हैं.
नंबर एक पर जो ब्रांड है उसका नाम है मैकडॉवेल्स. इस सूची में बताया गया है अगर सेल 1000 लिखा है तो उसका मतलब कंपनी ने 10 लाख केस बेचे. मैकडॉवेल्स ने साल 2019 में 30,700 केस बेचे यानी 3070 करोड़ केस. इसे यूनाइटेड ब्रेवररीज बनाती है.
दूसरे नंबर ऑफसर्स च्वाइस है. इसने 30,600 केस बेचे. इसे एलाइड ब्लेडर्स एंड डिस्टीलरीज बनाती है. तीसरे नंबर पर इंपीरियल ब्लू है. इसे परनॉड रिकार्ड बनाती है. इसके 26,300 केस बिके.
चौथे नंबर पर रॉयल स्टैग है. इसे भी परनॉड रिकार्ड बनाती है. इसने 22 हजार केस बेचे. पांचवें नंबर पर स्कॉटलैंड की कंपनी डियेजियो की जॉनी वॉकर है. इसने 18,400 केस बेचे.
छठें नंबर पर अमेरिका की जैक डैनियल्स है. इसे ब्राउन फॉरमैन कंपनी बनाती है. इसके 13,400 केस बिके. सातवें नंबर पर भारतीय कंपनी जॉन डिस्टलरीज की ओरिजिनल च्वाइस है. इसके 12,700 केस बिके.
आठवें नंबर पर अमेरिकी कंपनी बीम सनटोरी की जिम बीम है. इसने 10,400 केस बेचे. नौवें नंबर यूनाइटेड स्पिरिट्स की हेवर्ड्स फाइन है. इसके 9,600 केस बिके.
10वें स्थान पर भारतीय कंपनी रैडिको खैतान की 8 पीएम है. इसके 8,500 केस बिके. 11वें स्थान पर आयरलैंड की परनॉड रिकार्ड की जैमसन है. इसके 8,100 केस बिके.
12वें नंबर पर कनाडा की क्राउन रॉयल है. इसे डियेजियो कंपनी बनाती है. इसके 7,900 केस बिके. 13वें नंबर पर स्कॉटलैंड की बैलेंटाइंस है. इसे परनॉड रिकार्ड बनाती है. इसके 7,700 केस बिके.
14वें स्थान पर भारतीय ब्रांड ब्लेंडर्स प्राइड है. इसे भी परनॉड रिकार्ड बनाती है. इसके 7,700 केस बिके. 15वें नंबर पर भारतीय ब्रांड बैगपाइपर है. इसे यूनाइटेड स्पिरिट्स बनाती है. इसके 6,100 केस बिके.
16वें नंबर पर भारतीय ब्रांड रॉयल चैलेंज है. इसे यूनाइटेड स्पिरिट्स बनाती है. इसके 5,500 केस बिके. 17वें नंबर पर ओल्ड टैवर्न है. इसे भी यूनाइटेड स्पिरिट्स बनाती है. इसके 5,300 केस बिके.
18वें नंबर पर जापान की सनटोरी काकूबिन है. इसे बीम सनटोरी बनाती है. इसके 5,200 केस बिके. 19वें नंबर स्कॉटलैंड की शिवास रीगल है. इसे परनॉड रिकार्ड बनाती है. इसके 4,400 केस बिके.
20वें स्थान पर भारतीय ब्रांड बैंगलोर मॉल्ट व्हिस्की है. इसे जॉन डिस्टलरीज बनाती है. इसके 4,200 केस बिके. 21वें नंबर पर स्कॉटलैंड की ब्रांड ग्रांट्स है. इसे विलियम ग्रांट एंड संस बनाती है. इसके भी 4,200 केस बिके.
22वें नंबर पर भारतीय ब्रांड डायरेक्टर्स स्पेशल है. इसे यूनाइटेड स्पिरिट्स बनाती है. इसके 4,200 केस बिके. 23वें स्थान पर जापान की ब्लैक निक्का है. इसे अशाही ब्रेवरीज बनाती है. इसे 3,400 केस बिके.
24वें नंबर पर स्कॉटलैंड की विलियम लॉसंस हैं. इसे बकार्डी बनाती है. इसके 3,300 केस बिके. 25वें नंबर पर स्कॉलैंड की ही डेवार्स है. इसे भी बकार्डी बनाती है. इसके 3000 केस बिके.