Advertisement

ट्रेंडिंग

शिमला के पहाड़ से कोच्चि-गोवा के समंदर तक... स्वैग से हुआ 2025 का स्वागत, 15 Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • 1/15

नए साल का स्वैग से स्वागत
नए साल 2025 का भारत में स्वैग से स्वागत किया गया. शिमला और मनाली के पहाड़ों से लेकर कोच्चि और गोवा के समुद्र किनारे आधी रात के बाद से ही लोग जश्न में डूब गए.  हर किसी ने अपने अलग-अलग अंदाज में नए साल का स्वागत किया. 

ये तस्वीर  अहमदाबाद की है. जब नए साल की पूर्व संध्या पर एक नाई एक व्यक्ति के बाल काटने के बाद उसके सिर पर 2025 के अंक को रंग रहा है. नए साल के स्वागत का ये भी एक अलग अंदाज  दिखाई दिया. (फोटो-पीटीआई )  

  • 2/15

जमकर हुई आतिशबाजी
नए साल के मौके पर मुंबई में लोगों का जोश उफान पर दिखा. आधी रात के बाद से ही  मुंबई में नए साल के स्वागत में जमकर आतिशबाजी हुई. इस तस्वीर में भी एक जश्न के दौरान एक बिल्डिंग के ऊपर आतिशबाजी होती दिखाई दे रही है.  (फोटो -पीटीआई /कुणाल पाटिल)

  • 3/15

भक्तिभाव से पहले दिन की शुरुआत
देश के अन्य हिस्सों की तरह बिहार की राजधानी पटना में भी नये साल 2025 के पहले दिन की शुरुआत कई लोगों ने पूजा पाठ से की.  इस वजह शहर के प्रमुख महावीर मंदिर में लोगों की भीड़  बुधवार, 1 जनवरी को उमड़ पड़ी.  (फोटो-पीटीआई ) 

Advertisement
  • 4/15

नए साल पर भगवान के दर्शन
पहले दिन की शुरुआत कई लोगों ने अपने ईष्ट देवी-देवता और भगवान के दर्शन के साथ की. यही वजह है कि  अयोध्या में नये साल 2025 के पहले दिन हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन के लिए सुबह-सुबह भक्तजनों की काफी भीड़ जमा हो गई. (फोटो - पीटीआई)

  • 5/15

ऐसा था नए साल का पहला सूर्योदय
ये खूबसूरत तस्वीर नए साल की पहली सुबह की है.  इस तस्वीर में 2025 के पहले सूर्यदय के समय नादिया में बच्चे दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. साल के पहले दिन ऐसा भी खूबसूरत नजारा देखने को मिला. ( फोटो-पीटीआई) 

  • 6/15

रामलला के दर्शन को उमड़े लोग 
नए साल 2025 के पहले दिन अयोध्या में राम मंदिर में पूजा करने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. श्रद्धा और भक्ति के साथ यहां लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया. ये तस्वीर 1 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर परिसर में जमा भक्ति की भीड़ की है. (फोटो- पीटीआई ) 

Advertisement
  • 7/15

सर्दी पर नए साल का जश्न भारी
हिमाचल प्रदेश के शिमला में नए साल 2025 की पूर्व संध्या पर लोग कुछ ऐसे जश्न मनाते हुए दिखे. ठिठुराने वाली ठंड के बावजूद लोगों ने नए साल के स्वागत में जमकर पार्टियां मनाई. (फोटो- पीटीआई )

  • 8/15

नए साल पर संगम में नौका विहार
लोग नए साल 2025 के पहले दिन प्रयागराज के संगम पर नाव की सवारी की. तस्वीर में दिखाई दे रहा  ये विहंगम दृश्य बुधवार 1 जनवरी को संगम में नौका विहार की है. ( फोटो- पीटीआई)

  • 9/15

बस्तर में जमकर मना जश्न
खुशियां मनाने के लिए बहाने की जरूरत नहीं होती, बस उमंग होनी चाहिए. ऐसा ही नजारा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले के जगदलपुर में दिखा. जब यहां नए साल की पूर्व संध्या पर पर्यटक तीरथगढ़ जलप्रपात देखने पहुंचे. तस्वीर में नए साल पर तीरथगढ़ जलप्रपात का दीदार करते लोग दिखाई दे रहे हैं.   (फोटो-पीटीआई )

Advertisement
  • 10/15

हॉट एयर बैलून से नए साल को खींच लाने की कोशिश
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में नए साल 2025 का स्वागत करने पहुंचे पर्यटक हॉट एयर बैलून की सवारी का आनंद लेते हुए. ऐसा लग रहा जैसे लोग हॉट एयर बैलून पर चढ़कर नए साल को खींचकर जमीन तक ले आएंगे. (फोटो-पीटीआई )

  • 11/15

जाते हुए साल की अंतिम शाम
जा रहे साल की अंतिम शाम को कैमरे में कुछ इस तरह कैद किया गया. हैदराबाद में नए साल की पूर्व संध्या पर तेलंगाना उच्च न्यायालय के ऊपर डूबते सूरज के सामने एक पक्षी की तस्वीर है.  ( फोटो- पीटीआई) 

  • 12/15

बर्फ के बीच नए साल का जश्न
नए साल 2025 का स्वागत करने देश के दूसरे कोने से लोग उत्तराखंड के उत्तरकाशी में प्राकृतिक वादियों के बीच पहुंचे. कड़ाके की ठंड में पहाड़ों पर जमी बर्फ के बीच लोगों ने कुछ इस तरह नए साल का जश्न मनाया.  ( फोटो-पीटीआई)

  • 13/15

एक कलाकार के स्वागत का अंदाज 

रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भी अपने अंदाज में नए साल के स्वागत की तैयारी कर रखी थी. तस्वीर नए साल की पूर्व संध्या पर ओडिशा के पुरी समुद्र तट की है. यहां सुदर्शन पटनायक ने समुद्र किनारे भगवान जगन्नाथ के पद्म विग्रह  की रेत से कलाकृति बनाई. (फोटो- पीटीआई )

  • 14/15

मुंबई में नए साल के जश्न की पूर्व संध्या पर सजे-धजे बांद्रा रिक्लेमेशन में फोटो के लिए पोज देते लोग.  (पीटीआई फोटो)

  • 15/15

समुद्र किनारे ऐसे मना जश्न 

बुधवार 1 जनवरी, 2025 को चेन्नई के मरीना बीच पर लोग नए साल 2025 का जश्न मनाते हुए लालटेन छोड़ते हुए. (फोटो- पीटीआई /आर सेंथिलकुमार)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement