कोरोना का कहर जारी है. पूरी दुनिया इस खतरनाक वायरस की चपेट में है. सरकारें इससे बचने के तमाम उपाय कर रही हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी लगातार इसके बारे में जागरूकता फैला रहा है. पूरी दुनिया में लोग मास्क पहनकर अपनी सुरक्षा में लगे हैं. इसी कड़ी में मास्क की अजब-गजब तस्वीरें भी सामने आई हैं.
दरअसल, कोरोना काल में लोगों को गुदगुदाने के लिहाज से कई लोगों ने
मास्क के ऊपर छपे प्रिंट में अजीबोगरीब चीजें दिखाईं. इसमें किसी ने बड़ा सा
दांत छपवाया हुआ है तो किसी ने बड़ा सा मुंह बनाया हुआ है.
यहां तक कि किसी ने मास्क में मंकी फेस भी लगा रखा है. ये तस्वीरें ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर आईं.
पिछले दिनों महाराष्ट्र
के पुणे में रहने वाले शंकर कुराडे नामक शख्स उस समय
चर्चा में आ गए जब उन्होंने 2.89 लाख रुपये की कीमत से सोने का मास्क
बनवा लिया.
ये बात सही है कि फेस मास्क हमारे जीवन का एक अनिवार्य
हिस्सा बन गया है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने मुंह और नाक को मास्क
के साथ कवर करना बहुत महत्वपूर्ण है.
इसी कड़ी में कई लोग
सुरक्षात्मक मास्क के कई नए संस्करणों के साथ आ रहे हैं. यहां तक कि लोगों
ने सोने और चांदी से लेकर एलईडी लाइटों से सजे मास्क भी लगाए.
ऐसे
ज्यादातर लोग मजाकिया चेहरे के प्रिंट के साथ मास्क पहने दिखते हैं.
@cameronmattis नामक हैंडल के ट्विटर यूजर ने भी इसी तरह का फेस मास्क
ऑर्डर किया. उन्होंने उस मास्क के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है.
ऐसे
तमाम लोग हैं जो ऐसा कर रहे हैं. पहली बार लोग देखकर तो इसे पहचान ही नहीं
पा रहे हैं कि ये मुखौटा है या इनका चेहरा ही ऐसा है.
(All Photos: Twitter)