Advertisement

ट्रेंडिंग

ये हैं देश के टॉप 10 छोटे स्वच्छ और गंदे शहर, सर्वे रिपोर्ट

श्याम सुंदर गोयल
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • 1/6

इस साल स्वच्छता सिटी सर्वे 2020 में 1 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर ने बाजी मारी है. वहीं, इस बार सबसे गंदा शहर बिहार का गया रहा जो रैकिंग में अंतिम 382वें नंबर पर है.

  • 2/6

स्वच्छता सिटी सर्वे 2020 में जहां गया का स्कोर 737.74 है तो वहीं सबसे स्वच्छ शहर अंबिकापुर का स्कोर 5428.31 है. यह रैंकिंग 10 लाख से कम आबादी वाले शहर की है जिनकी संख्या देश में 382 है.

  • 3/6

10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में टॉप 10 स्वच्छ शहरों में अंबिकापुर, मैसूर, न्यू दिल्ली, चंद्रपुर, खरगोन, तिरुपति, जमशेदपुर, गांधीनगर, धुले, राजनांदगांव शामिल हैं.

Advertisement
  • 4/6

वहीं, 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में 10 गंदे शहर गया, बक्सर, अबोहर, भागलपुर, परसा बाजार, शिलॉन्ग, इटानगर, दिमापुर, बिहार शरीफ और सहरसा हैं.

  • 5/6

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने गुरुवार को स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट को जारी किया है. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में लगातार चौथे साल इंदौर, ओवरऑल देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है. दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है.

  • 6/6

वहीं, 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में देश का सबसे गंदा शहर बिहार की राजधानी पटना रहा है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement