Advertisement

ट्रेंडिंग

कौन हैं सुलेमानी की जगह लेने वाले घानी, जिसने दिए US को कई जख्म

aajtak.in
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • 1/7

अमेरिकी हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद उनकी जगह पर कट्टरपंथी ईरानी जनरल इस्माइल घानी की नियुक्ति कुद्स बल के प्रमुख के रूप में की गई है.

  • 2/7

अमेरिकी हवाई हमले में कुद्स बल के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खोमैनी ने उनके स्थान पर नए प्रमुख के रूप में कट्टरपंथी जनरल इस्माइल घानी को चुना है.

  • 3/7

बता दें कि सुलेमानी के अमेरिकी हमले में मारे जाने के बाद खोमैनी ने कहा था कि देश इसका बदला जरूर लेगा. खोमैनी के बयान के 48 घंटे के भीतर ही इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी सैन्य ठिकानों और दूतावास पर कई रॉकेट हमले किए गए.

Advertisement
  • 4/7

रेडियो फरदा की एक रिपोर्ट के मुताबिक खोमैनी ने नियुक्ति के बाद उनकी प्रशंसा करते उन्हें "सबसे प्रतिष्ठित क्रांतिकारी गार्ड कमांडरों में से एक" करार दिया.

  • 5/7

125,000 सैन्यकर्मियों की क्षमता वाले ईरान इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) की एक इकाई कुद्स बल है. यह अर्धसैनिक संगठन सीधे सर्वोच्च नेता खोमैनी को रिपोर्ट करता है.

  • 6/7

62 साल के घानी 1980 में हुए ईरान-इराक युद्ध में भाग ले चुके हैं और वह कासिम सुलेमानी के एक सबसे करीबी और भरोसेमंद सहयोगी भी रहे हैं. रेडियो फरदा की खबर के अनुसार, सुलेमानी की तरह ही नए कमांडर ईरानी जनरल इस्माइल घानी इजरायल को लेकर अपने कट्टरपंथी विरोध के लिए चर्चित हैं.

Advertisement
  • 7/7

दिलचस्प है कि अमेरिका में ओबामा के राष्ट्रपति रहते हुए ईरान के इस फोर्स को आतंकवादी संगठन करार दिया गया था. हालांकि घानी की वजह से ही अमेरिकी सैनिकों को इराक में ईरान से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement