Advertisement

ट्रेंडिंग

प्रेमी से रचाई शादी, युवती के परिजनों ने पुतला जलाकर कर दिया दाह संस्कार

राजेश वर्मा
  • रामगढ़,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • 1/4

झारखंड के रामगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवती ने रिश्ते में लगने वाले अपने चचेरे भाई से शादी की. इसके बाद युवती के घर वालों ने चिता बनाकर उसके पुतले का दाह संस्कार कर दिया.

  • 2/4

दरअसल, यह मामला झारखंड के रामगढ़ जिले की लारी गांव का है, यहां के रहने वाले सुनील महतो ने बुधवार की शाम श्मशान घाट पर अपनी ही बेटी का पुतला बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. 

  • 3/4

लारी गांव के विष्णु टोला की एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ जीवन जीने का फैसला लिया. यह प्रेमी रिश्ते में युवती का चचेरा भाई भी लगता है. उसका यह फैसला उसके परिवार वालों को पसंद नहीं आया. परिजनों ने अपनी बेटी से ना सिर्फ रिश्ता तोड़ दिया, बल्कि धर्म के अनुसार उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया.

Advertisement
  • 4/4

परिजनों ने बताया कि समाज में इस तरह की गलती कोई और न करे इसलिए यह दाह संस्कार किया है. युवती 28 फरवरी की शाम घर से भाग गई थी. उसकी तलाश की गई और रजरप्पा थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था. फिर पता चला कि युवती ने अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ शादी रचा ली है. युवती के फैसले से परिजन इतने आहत हुए कि अपनी बेटी के जीते जी उसके पुतले का दाह संस्कार कर दिया. इसका समर्थन गांव के लोगों ने भी किया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement